रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर पहलवानों का धरना प्रदर्शन दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी है। पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह और कोच पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाकर FIR दर्ज करने की मांग की है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना सधते हुए एक वीडियो जारी किया है।

स्वरा भास्कर ने बृजभूषण शरण सिंह पर साधा निशाना

फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बीजेपी सांसद व डब्ल्यूएफआई के के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधते हुए कहा,’हमारे टॉप एथलीट एक बार फिर से अपनी बात उठाने के लिए मजबूर हो गए हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। इस आदमी के खिलाफ न तो कोई मामला दर्ज हुआ है, न ही इस्तीफ़ा दिया है।’ स्वरा भास्कर ने बृजभूषण शरण सिंह पर भड़कते हुए कहा कि वह रूलिंग पार्टी में हैं इसलिए उनके साथ कुछ नहीं हो सकता है।

स्वरा ने आगे कहा, ‘अगर इस देश में हमारे अंतरराष्ट्रीय एथलीट के साथ ऐसा हो रहा है तो आम लोगों की आवाज कैसे बाहर आ पायेगी। इस देश में कैसे कोई यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा पायेगा। राष्ट्रवाद का ढोंग करने वाली इस सरकार के नेता जब एथलीट मैडल जीत कर आते हैं तो उनके साथ फोटो खींचाते हैं। तब इन्हें एथलीट से मिलने और बात करने में कोई दिक्कत नहीं होती है।’

नीरज चोपड़ा ने किया एथलीटों का समर्थन

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने धरना प्रदर्शन कर रहे एथलीटों का समर्थन करते हुए कहा,’अपने एथलीटों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है। उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है। एक राष्ट्र के रूप में, हम प्रत्येक व्यक्ति चाहे व​ह एथलीट हो या कोई आम नागरिक। उसकी गरिमा की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। जो हो रहा है वह कभी नहीं होना चाहिए। हमे इस संवेदनशील मुद्दे से निपटना चाहिए।

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

एथलीटों के समर्थन में सोशल मीडिया पर #IStandWithMyChampions ट्रेंड हो रहा है। इस हैशटैग के साथ लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने लिखा,’देश के लिए मेडल जीतकर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले पहलवानों के साथ पूरा देश खड़ा है। आज के दौर में जो मुस्कुराता है, जरूरत पड़ने पर दूसरों के काम आता है। बिना डरे सच को बताता है, वह भी एक बड़ा पहलवान है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि आज जंतर मंतर पर ये पोस्टर लगा हुआ है। इस बाहुबली के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं देश के पहलवान। ऐसे आदमी को क्यों बचाया जा रहा है?