बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में से हैं जो अकसर अपनी बाक बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। स्वरा सोशल मीडिया में बतौर एक्टिविस्ट भी जानी जाती हैं। स्वरा भास्कर के मुखर स्वभाव के कारण ही कई लोग उन्हें अकसर ट्रोल करते रहते हैं। हालांकि स्वरा भी ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देती हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है। जबरन ट्रोल कर रहे फिल्म मेकर अशोक पंडित को स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर ऐसी झाड़ लगाई कि उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ गया।
दरअसल स्वरा भास्कर ने शुक्रवार 22 मई को एक ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में स्वरा ने लिखा- अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गांव वापस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहां हैं पूरा डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे!
अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गाँव वापिस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहाँ हैं पूरा डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे! https://t.co/twAbF2ZowT
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 21, 2020
स्वरा के इस ट्वीट पर उन्हें ट्रोल करते हुए अशोक पंडित ने लिखा- आपने तो खुद काग़ज़ दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से मांग रही हैं ! इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है ? चलिए कोई बात नहीं ।देर आए दुरुस्त आए !
आपने तो खुद काग़ज़ दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से माँग रही हैं !
इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है ?
चलिए कोई बात नहीं ।देर आए दुरुस्त आए ! https://t.co/6mEbugDUOQ— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 22, 2020
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर स्वरा ने उन्हें लिखा- अशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यूं करते रहते हैं? बहुत creepy है और ऐसा प्रतीत होता है कि आप मुझसे obsessed हैं! आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अपनी थोड़ी इज़्ज़त करिए! साथ ही, मैं NRC-NPR के लिए काग़ज़ दिखाने के ख़िलाफ़ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं।
अशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यूँ करते रहते हैं? बहुत creepy है & ऐसा प्रतीत होता है कि आप मुझसे obsessed हैं! आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अपनी थोड़ी इज़्ज़त करिए! Also, मैं NRC-NPR के लिए काग़ज़ दिखाने के ख़िलाफ़ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं! #CommonSense https://t.co/1Vl1q28b7G
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 22, 2020
स्वरा भास्कर द्वारा अंकल लिखे जाने पर अशोक पंडित बिफर गए और जनाब में लिख दिया कि मैं तुम्हारे जैसे लोगों का अंकल बिल्कुल नहीं हो सकता।
अशोक पंडित की इस बात पर स्वरा ने लिखा- अंकल आपको अंकल इसलिए कह रही थी कि आपकी बेटी के साथ काम किया था। मुझे वो बहुत अच्छी मालूम हुई, अच्छा राब्ता था हमारा! आपकी बेटी कि वजह से आपको इज़्ज़त दी- पर लगता है आप इज़्ज़त के आदी नहीं! निजी हमला नहीं है ये। आप मुझे लगातार टैग करते रहते हैं ये फैक्ट है। पर facts से तो आपको परहेज़ है!
अंकल आपको अंकल इसलिए कह रही थी कि आपकी बेटी के साथ काम किया था, और मुझे वो बहुत अच्छी मालूम हुई, अच्छा राब्ता था हमारा! आपकी बेटी कि वजह से आपको इज़्ज़त दी- पर लगता है आप इज़्ज़त के आदी नहीं! Personal attack नहीं -u constantly tag me ये fact है- पर facts से तो आपको परहेज़ है! https://t.co/MjsugEz6ju
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 22, 2020
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद अशोक पंडित ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

