दिल्ली दंगो के मामले में आरोपी उमर खालिद (Umar Khalid) की अंतरिम जमानत खत्म हो गई, इसके बाद खालिद को फिर से जेल बंद कर दिया गया। उमर खालिद के वापस तिहाड़ जेल (Tihar Jail) जाने पर पिता समेत कई अन्य लोगों ने उमर खालिद की तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया है। अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Actress Swara Bhaskar) ने ट्वीट कर कहा है कि ‘वो सुबह कभी तो आएगी दोस्त’। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
उमर खालिद के पिता ने किया ट्वीट
उमर खालिद (Umar Khalid Father) के पिता ने ट्वीट कर कहा, “उमर खालिद अपनी बहन की शादी में शामिल होने आया था, वह वापस जेल में चला गया है।” बता दें कि उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिये कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी उमर खालिद की हंसती तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया है।
स्वरा भास्कर ने किया ये ट्वीट
स्वरा भास्कर ने उमर खालिद को स्टार बताते हुए लिखा, “ये बहादुर युवक एक भाषण के लिए जेल में बंद है, उसने प्यार, एकता की बात की और हमारे संविधान के मूल्यों की वकालत की। ट्रांजिट जमानत के बाद उम्र खालिद वापस जेल में गया, अन्याय के बावजूद वो मुस्कुरा रहा है। वो सुबह कभी तो आएंगे दोस्त।” सोशल मीडिया पर लोग स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@cop_saurabh यूजर ने लिखा कि एक आदमी जो कह रहा था कि वह भारत को विभाजित करना चाहता है वह आपके लिए एक स्टार है? @gopalgiri_uk यूजर ने लिखा कि हम एकमात्र देश हैं जहां कुछ लोगों के लिए सार्वजनिक संपत्ति को जलाना, दंगे करना और लोगों को मारना, प्यार, एकता और संविधान के मूल्य हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक व्यक्ति जिसने अपने देश और उसके लोगों के खिलाफ बोला, वह बहादुर है? वाह! ताली आपके लिए।
@imramanam यूजर ने लिखा कि हर काली रात के बाद सुनहरी सुबह तो होती ही है। ये ऐसा सत्य है जिसको जितना चाहे झूठ बोलो, कोई न तो बदल पाया, ना बदल पाएगा। एक यूजर ने लिखा कि स्वरा भास्कर दिल्ली दंगा मामले के बारे में अधिक जानती हैं, SC के जज को जल्द से जल्द इस्तीफा देना चाहिए और स्वरा को जज बनाया जाना चाहिए। @sukratsinha यूजर ने लिखा कि देश के खिलाफ भाषण देना कहां से बहादुरी हो गई?