उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की बात कर रहे हैं। पांचवे चरण का मतदान हो रहा है और स्वामी प्रसाद मौर्य प्रचार करने में व्यस्त है। स्वामी प्रसाद मौर्य के पडरौना से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज थी लेकिन जब उनकी सीट का ऐलान हुआ तो उन्हें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से उन्हें फाजिलनगर विधानसभा सीट से टिकट मिला। पडरौना से चुनाव नहीं लड़ने पर मौर्य ने अब जवाब दिया है।
पडरौना से क्यों नहीं लड़े चुनाव?: AAJTAK को दिए एक इंटरव्यू में जब रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि आप पडरौना छोड़कर फाजिलनगर सीट पर क्यों चुनाव लड़ने आए, क्या पडरौना में आप कमजोर हो गए थे? स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि “सौ बात की एक बात.. तीन बार की जीती हुई सीट मेरे लिए कमजोर कैसे हो गई? और दो बार हारी हुई सीट से चुनाव लड़ने जा रहा हूं तो मैं कमजोर कैसे हो गया? मैं तो खतरों का खिलाड़ी हूं और खतरों से खेलता हूं।”
“आपने सारा मजा किरकिरा कर दिया”: स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जितने ज्यादा खतरे होते हैं, उतनी ही तेजी के साथ मैं लड़ता हूं और चुनाव जीतता भी हूं। पत्रकार ने सवाल पूछा कि क्या आपने आरपीएन सिंह को खतरा मानकर पडरौना सीट छोड़ दिया? इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘नाम भी ऐसे लिया है आपने, ना पिद्दी और ना पिद्दी का शोरबा । कोई राजनीतिक व्यक्ति का नाम लेते। आरपीएन सिंह का नाम लेकर आपने सारा मजा किरकिरा कर दिया। दो बार की हारी हुई सीट जीतनी है इसलिए मैं फाजिलपुर आया हूं।”
योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी जी ने योगी होकर जातिवाद का खेल खेला है। योगी साधू, संत और सन्यासी की कोई जाति नहीं होती। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की जाति नहीं होती, वो सबके होते हैं लेकिन योगी जी ने मुख्यमंत्री बनकर जो जातिवाद का खेल खेला है उसे पूरा प्रदेश देख रहा है। अगर कोई योगी की जाति का अपराधी है तो वो पाक साफ है और अन्य जाति के अपराधी का एनकाउंटर हो जाता है।”
बता दें कि योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव से ठीक पहले गरीबों, दलितों, पिछड़ों और किसानों पर ध्यान ना देने की बात कह पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि बीजेपी 100 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक भविष्यवाणी जनता तय करेगी।