कलर्स चैनल के शो बिग बॉस 10 के प्रतिभागी स्वामी ओम को शायद ही कोई भूला हो। शो में हर हफ्ते अपनी अजीब हरकतों के कारण वह कॉन्ट्रोवर्सी में छाए रहते थे। उनके भद्दे बर्ताव के कारण उन्हे शो के बीच में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी उन्होंने काफी हंगामा मचाया जिसकी वजह से वह मीडिया में छाए रहे। अब एक बार फिर ने उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके कारण वह चर्चा में आ गए हैं। दरअसल हाल ही में खुद को अंतरयामी कहने वाले स्वामी ओम का एक वीडियो सामने आया है। उनका ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ओम स्वामी बिकनी पहने एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में स्वामी ओम हमेशा की तरह अपने मरूम रंग के बाबाओं वाले परिधान में नजर आ रहे हैं और उनके साथ मुंबई की मॉडल अनाम खान डांस कर रही हैं। ओम स्वामी जहां ध्यान की मुद्रा में बैठे हैं, वहीं अनाम खान अपने हॉट डांस से उनका ध्यान तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। स्वामी ओम और आनम खान के डांस का ये वीडियो दो हिस्सों में वायरल हो रहा है। बताया जाता है आनम खान ने जो बिकिनी पहले पहनी थी उसका रंग स्वामी ओम को पसंद नहीं आया जिसके बाद मॉडल ने दूसरे रंग की बिकिनी पहन ली और फिर से बाबा के सामने डांस करने लगी।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो स्वामी ओम की आने वाली फिल्म मन का मैल का हिस्सा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि ये है स्वामी ओम का असली चेहरा। वहीं स्वामी ओम ने खुद अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा हे कि मन का मैल फिल्म की शूटिंग चल रही है।

