सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में दो भारतीय जवानों को शवों के साथ पाकिस्तानी आर्मी द्वारा की गई बर्रबरता से पूरा देश गुस्से में नजर आ रहा है। सोशल मीडिया हो या गल्ली-नुक्कड़, हर तरफ बस इसी बात की चर्चा हो रही है कि केंद्र की मोदी सरकार को पाकिस्तान को उसी की भाषा में करारा जवाब देना चाहिए। एलओसी पर पड़ोसी देश के साथ उपजे तनाव के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुषमा स्वराज ये कहती नजर आ रही हैं कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय जवान के एक सिर के बदले 10 सिर आने चाहिए। आपको बता दें कि सुषमा का ये बयान साल 2013 का है जब सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के लांसनायक हेमराज का सर कलम कर दिया था।
सीमा पर घुसपैठ करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने 8 जनवरी 2013 को 13 राजपूताना राइयफल्स बटालियन के लांसनायक हेमराज सिंह का सिर काट ले गए थे। इस घटना तत्कालीन यूपीए सरकार और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बहुत किरकिरी हुई थी। विपक्ष में बैठी एनडीए की तरफ से तीखी आलोचना की गभई थी। जहां तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस को ऐसी घटनाओं के लिए जनता कभी माफ नहीं करेगी, वहीं सुषमा स्वराज ने कहा था अगर हम अपने सैनिक के शव से अलग सिर नहीं ला पा रहे हैं तो कम से कम उधर के 10 सिर तो जरूर लाना चाहिए। तब दिये गया सुषमा स्वराज का बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि अब तो आप सत्ता में आ गए हैं अपनी बात याद करिए और पाकिस्तान को जवाब दीजिए।
इससे पहले पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का भी पुराना वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो चुका है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ इलाके के केजी सेक्टर में सोमवार को (1 मई) सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसमें भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए थे। सेना के जवानों की शवों के साथ बर्बरता की गई। इस घटना से पूरे देश में गुस्से का माहौल है और जनता पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।
