प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिल रहे राशन के साथ एक थैला भी दिया जा रहा है। राज्य सरकारें भी इस योजना के अंतर्गत राशन और थैला दे रही हैं। सरकार द्वारा यह तय किया गया है की थैले में मुफ्त राशन वितरण की शुरुआत अलग-अलग दुकानों पर जनप्रतिनिधि करेंगे। ऐसे में बिहार से भाजपा नेता सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण के थैले का लोकार्पण करते हुए एक तस्वीर शेयर की।।

उनके इस तस्वीर को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके मजे लेने लगे। वरुण ग्रोवर ने भी इस ट्वीट पर मजा लेते हुए लिखा कि सर बहुत बढ़िया थैला है। एक आदमी और लगा लेते पकड़ने के लिए, लेफ्ट से थोड़ा नीचे झुक गया है। आम लोगों के साथ विपक्षी पार्टियों के नेता भी उनकी इस तस्वीर पर जमकर मजे ले रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस तस्वीर पर हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि राशन के थैले का लोकार्पण। अभय कुमार सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि, ‘ये वाला लोकार्पण सही था..एक लोकार्पण धान गेहूं के खेत में जाकर वहां भी कर देना चाहिए.. नदी के पास जाकर पानी का लोकार्पण और हवा का भी हो जाए तब सही रहेगा… खाली थैले में हवा भरा हुआ है लोग कह रहे हैं खाली है। गज़ब समस्या है।’

अमन गुप्ता नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया कि आजादी के बाद पहली बार श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में थैले का लोकार्पण हुआ। इसी थैली में जनसामान्य के लिए विकास आएगा। @Premsuk95209155 ट्विटर अकाउंट से तंज कसते हुए लिखा गया कि अब तो मान लेना चाहिए कि देश विश्व गुरु बन गया है । किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा की थैले का भी कभी लोकार्पण किया जाएगा।

एक ट्विटर यूजर इस तस्वीर पर मजे लेते हुए लिखते हैं कि सुशील मोदी साहब आपने खाली थैले का लोकार्पण करके ऐतिहासिक काम किया है, आपका यह काम जन्म-जन्मांतर तक याद किया जाएगा।