पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एक समाचार चैनल में डिबेट हो रही थी। जिसमें एंकर सुशांत सिन्हा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल पूछा तो वह भड़क गए। एंकर ने पूछा कि क्या सिद्धू ने आप लोगों की सोच पर कुछ कर दिया है। इस सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता कमलाकर त्रिपाठी ने भड़कते हुए जवाब दिया।
टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद’ में हो रही बहस के दौरान एंकर सुशांत सिन्हा ने पंजाब लोक कांग्रेस के नेता प्रीतपाल बेनीवाल से पूछा कि राकेश टिकैत के साथी पुष्पेंद्र सिंह सहित सभी किसानों को अपनी पार्टी में लेकर कांग्रेस को हरा दीजिए? इस पर बेनीवाल ने कहा कि हम सब किसानों के साथ ही हैं। इस पर एंकर ने कहा कि लेकिन फिर कांग्रेस कहेगी कि आपने किसानों की नीलामी कर दी?
इसके जवाब में बेनीवाल ने कहा कि इनकी सोच बहुत बेकार हो चुकी है। उन्होंने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक तांत्रिक हो गए हैं। भस्मासुर की एक पोटली बनाकर लाता है और कांग्रेस के सर पर घुमा देता है। जिसके बाद सबकी सोच वैसे ही हो जाती है। वैसी ही सोच के हमारे भाई कमलाकर त्रिपाठी डिबेट में बैठे हैं।
इसी सवाल को आगे बढ़ाते हुए सुशांत सिन्हा ने हंसकर कांग्रेस नेता से जवाब देने को कहा। कांग्रेस नेता ने जवाब दिया – एक महाशय किसानों को मुआवजा देने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ कर रहे हैं लेकिन जो बकाया है उस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए किसान नेता ने कहा कि बीजेपी वाले तो कहते थे कि यह कोई किसान आंदोलन नहीं बल्कि राजनैतिक आंदोलन है।
इस पर एंकर ने पूछा कि आपकी पार्टी कैसे कह रही है कि आम आदमी पार्टी के लोग किसानों को खरीद रहे हैं? इस पर कमलाकर त्रिपाठी ने भड़कते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ने किसान आंदोलन का साथ न दिया होता तो बीजेपी आज घुटनों के बल न आती। बीजेपी के लोग केवल सत्ता के भूखे हैं। इसी बीच एंकर और कांग्रेस नेता के बीच तीखी बहस होने लगी।