भाजपा से निलंबित किए जा चुके विधायक टी राजा सिंह के बयान को लेकर तेलंगाना में जमकर बवाल हो रहा है। टी राजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई। इसके बाद फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। राजा सिंह के विरोध और समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी विवाद पर एक चैनल पर चार्चा के दौरान जब AIMIM नेता से अकबरुद्दीन ओवैसी का विवादित भाषण सुनाकर सवाल पूछा गया तो भड़क गईं। 

टाइम्स नाउ नवभारत पर एक चर्चा के दौरान एंकर सुशांत सिन्हा ने अकबरुद्दीन का भाषण सुनाकर AIMIM प्रवक्ता से सवाल पूछा कि आपको इनका भाषण आपत्तिजनक नहीं लगता। हिंदुओं में कोई सड़क पर नहीं उतरता और ‘सर तन से जुदा’ के नारे नहीं लगते तो आप सुनते भी नहीं। (वीडियो में अकबरुद्दीन ओवैसी हिंदू देवी देवताओं को भडकाऊ/ आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं)। इस पर जवाब AIMIM प्रवक्ता भड़क गईं।

AIMIM नेता सईदा फलक से सुशांत सिन्हा ने पूछा कि सिर्फ अकबरुद्दीन ओवैसी ही नहीं, बल्कि वहां मौजूद पूरी भीड़ इस टिप्पणी पर मजे ले रही है। अब बताइये कि अकबरुद्दीन ओवैसी की क्या सजा? इस पर सईदा फलक ने कहा कि 10 साल तक केस चला वो जेल जाकर आ गये हैं। अब बताइए कि नूपुर शर्मा कब जेल जाएगी?  इस पर एंकर ने कहा कि इस मामले में ओवैसी को जेल नहीं हुई थी?

इस पर भड़कते हुए सईदा फलक ने कहा कि इस वक्त जो हो रहा है उसकी बात करो, जो हो गया सो गया। हमारा अब कोई प्रोटेस्ट रुकने वाला नहीं है। ये मामूली बात नहीं है। जिनके खिलाफ बोला गया है वो हमारी नबी हैं। हम रुकने वाले नहीं है, प्रोटेस्ट करना हमारा हक है। अगर नूपुर शर्मा को सजा नहीं मिली, तो हम और लोगों को आगे बढ़ने नहीं देंगे!

बता दें कि मुनव्वर फारुकी के शो के बाद निलंबित भाजपा विधायक राजा सिंह पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया था। बवाल बढ़ता देख भाजपा ने उन्हें पार्टी से कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबित कर दिया। गौरलतब है कि मुनव्वर फारुकी ने पिछले हफ्ते हैदराबाद में एक कॉमेडी शो किया था, इसके विरोध में भाजपा के कई नेता सड़कों पर उतरे थे। राजा सिंह ने इस शो को रोकने की धमकी देते हुए सेट को आग लगाने की धमकी दी थी। हालांकि जब विवादित टिप्पणी को लेकर नारेबाजी और बवाल अधिक बढ़ा तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।