टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र से जुड़ी एक रिपोर्ट दिखाई गई। इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार 8000 किसानों के साथ हुए एक बड़े धोखे में शामिल हैं। इसी को लेकर एंकर किसान सिन्हा ने BKU नेता पुष्पेंद्र सिंह से पूछा कि क्या महाराष्ट्र में भी आप लोग आंदोलन करेंगे? किसान नेता ने राकेश टिकैत का नाम लेते हुए इसका जवाब दिया।
दरअसल इस डिबेट के दौरान एंकर अजित पवार को फोन लगा रहे थे लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेता किशोर तिवारी से कहा कि आप ही उनको फोन कर लीजिए। आपका फोन तो उठाते होंगे? इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि आपने महाराष्ट्र के इतने बड़े नेता पर आरोप लगाए हैं। इसकी जांच की जाएगी।
जिसके बाद एंकर ने शो में मौजूद किसान नेता से पूछा, ‘ इन किसानों के साथ इकट्ठा होकर आप लोग महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। मैं आपके साथ इस लड़ाई में खड़ा रहूंगा? किसान नेता ने जवाब दिया – आप इससे जुड़े सभी तथ्य मेरे पास भेज दीजिए। इस विषय में मैं राकेश टिकैत से बात करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि जहां भी किसानों के साथ भ्रष्टाचार होगा, हम वहां खड़े रहेंगे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के मामले में अगर सरकारें बंदरबांट करेंगी तो हम किसान के साथ खड़े रहेंगे। इस पर कांग्रेस नेता ने पुष्पेंद्र सिंह से कहा कि आप किसानों का समर्थन करिए, हम भी आपके साथ हैं। इस दौरान एंकर ने कहा कि जो लोग भी किसान के हितैषी बनते हैं और आज गायब दिख रहे हैं। उन सब से सवाल पूछा जाएगा।
रिपोर्ट में क्या है : इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 80 के दशक में सहकारिता के जरिए जलाना के रामनगर शुगर फैक्ट्री के निर्माण का प्लान बनाया गया था। इससे करीब 8000 किसान जुड़े थे। किसानों ने 175 एकड़ जमीन दी, सरकार ने 100 एकड़ जमीन दी। 10 साल तक या फैक्ट्री चली लेकिन 1997 के बाद अजित पवार ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बदले। जिसके बाद आरोप लगाया गया कि फैक्ट्री पर पूरी तरह से कब्जा करने की साजिश हुई। उसके बाद यह फैक्ट्री बंद हो गई।