टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की है। मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ यूजर्स तो कह रहे हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव से सूर्य कुमार यादव बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं। मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने उन्हें SKY (Mr. 360°) कहा है।
सूर्य कुमार यादव से मिले योगी आदित्यनाथ
सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav Meets CM Yogi) के साथ मुलाकात की तस्वीर को शेयर कर सीएम योगी के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, “लखनऊ के सरकारी आवास पर युवा और ऊर्जावान SKY (सूर्यकुमार यादव , मिस्टर 360°) के साथ।” सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सूर्य कुमार यादव भाजपा में शामिल होने वाले हैं, सोर्स भी कह रहे हैं कि मुझपर भरोसा कर लो। @csvvis यूजर ने लिखा कि मेरी बातों को नोट कर लो, ये यादवों का अगला नेता बनने वाले हैं, हारा हुआ इंसान कभी भी किसी का भी नेतृत्व कर सकता है। @Eswar560 यूजर ने लिखा कि अखिलेश यादव और डिंपल यादव से मिलने नहीं गए क्या? @Nishant83062119 यूजर ने लिखा कि ये तो यादव वोट का चक्कर है बाबू भैया।
@nagwansivivek1 यूजर ने लिखा कि मेरे दोनों फेवरेट एक तस्वीर में, दोनो धुआंधार बैटिंग करते हैं। @shvetapt341 यूजर ने लिखा कि पार्टी कार्यकर्ता की शपथ न दिला दीजिएगा। @Narendr78468350 यूजर ने लिखा जो हार्दिक पांड्या को फूल मिला था वहीं सीएम योगी को वापस लौटा आये, क्या बात है सूर्य भाई। एक यूजर ने लिखा कि महाराज जी ये आज कल ट्रेंडिंग में है पार्टी ज्वाइन करवा दो। एक यूजर ने लिखा कि ये भाजपा के स्टार प्रचारक भी बन सकते हैं।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच दूसरा टी-20 मैच लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Stadium, Lucknow) में खेला गया। इस मैच को देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी पहुंचे थे, जहां उन्होंन घंटी बजाकर मैच का शुभारंभ किया था। इस मैच में भारत को जीत मिली लेकिन पूरी पारी के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी एक भी छक्का नहीं लगा पाए।