पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह अक्सर ही अपने ट्वीट के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते नजर आते हैं। इस बार उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘यूपी सरकार की ‘रोज़गार नीति’- पढ़ो लिखो और रू.२ वाले ट्रॉल बन जम कर भीख मांगो, नहीं तो, अंधभक्त बन दरी बिछाओ और घास छिलो। जो युवा अन्य किसी रोजगार की बात करे तो, उसे डंडे मारो’।
उनके इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘यूपी सरकार की “रोजगार नीति” का नाम ही रह गया है असल में यह “चाटुकार नीति” हो गई है क्योंकि यहां पर उन्हीं लोगों को नौकरी मिलती है जो मंत्रियों विधायक के सगे संबंधी हो या उनकी चाटुकारिता करते हो युवाओं का भला तो हो नहीं पाया लेकिन युवा इस सरकार का भला जरूर 2022 में कर दिखाएंगे’।
@AnshulYadavMp टि्वटर हैंडल से योगी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा गया कि, ‘अब तो भजिया भी नहीं बेच सकते 200 रू तेल। वहीं एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सारे सरकारी संपति बेच दी। रोजगार हैं ही नहीं तो फिर नीति कहा से आती है, जो रोजगार देंगे वही अंबानी और अदानी वही 10 हजार वाली , बैग पीठ पर लाद लो सुबह से साम तक कितने बेचे हिसाब दो।
कुछ दिन पहले उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘पहले “PRE” फिर “MAIN” का इम्तिहान लेती है, बेदर्द सरकार की नौकरी, तड़पा-तड़पा कर जान लेती है’।
यूपी सरकार की ‘रोज़गार नीति’-
पढ़ो लिखो और रू.२ वाले ट्रॉल
बन जम कर भीख मांगो,
नहीं तो,
अंधभक्त बन दरी बिछाओ और घास छिलो ।
जो युवा अन्य किसी रोजगार की बात करे तो, उसे डंडे मारो l— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 28, 2021
पूर्व IAS ने कुछ दिन पहले महंगाई पर भी सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया था कि लगता है पूरा देश अमीर हो गया है, आजकल महंगाई छोड़ हर चीज मुद्दा है। 100 रु पेट्रोल और 150 रु खाने का तेल है, रेल से लेकर विमान तक का किराया डेढ़ गुना हो गया है। वैसे बेरोजगारी और महंगाई की दोहरी मार झेल रहे राष्ट्रहित को समर्पित सैनिक भी अब दबी जबान में दर्द-ए-दिल कहने लगे हैं।