पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने 25 जुलाई से निकलने वाली शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए यूपी में तीसरी लहर की आशंका जताते हुए कहा है कि, ‘ यूपी में तीसरी लहर की हवा और व्यक्ति की कमी के बीच 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा को मंजूरी मिल गई है। जब इस आपदा में चार धाम की यात्रा तक पर रोक लगाई गई है तब कांवड़ यात्रा को मंजूरी देकर सरकार क्या संदेश देना चाहती है? ।’ तार्किक सवाल नजरअंदाज कर मुझे हिंदू विरोधी कह लीजिए’।

उन्होंने एक दूसरा ट्वीट करते हुए सीएम योगी से निवेदन किया है कि शिव भक्तों की जान के साथ खिलवाड़ मत करिए, साथ ही उन्होंने न्यायालय के दिशानिर्देशों को समझने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा कि यह कांवड़ यात्रा निकालने का समय नहीं है। उत्तर प्रदेश में कोरोना से हुई मृत्यु पर उन्होंने लिखा कि प्रदेश द्वारा देखे गए मौत के तांडव को अभी 2 महीने भी नहीं गुजरे हैं। आप की मनमानी जानें ले सकती हैं।

उनके इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कमेंट किया कि जनता के लाशों पर चुनाव जीतने की तैयारी। Truly Indian ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि कांवड़ यात्रा कुम्भ की तरह सुपर स्प्रेडर साबित होगा।

उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने न्यायालय पर सवाल उठाते हुए लिखा कि जंगलराज हिंदुओं की जान के साथ खिलवाड़, परंतु न्यायालय का मौन रहना चिंतनीय। @ramprasadkushw7 टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि बीजेपी यही तो चहती है लोगों को यदि शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार से दूर रखना है, तो धार्मिक धंधे को बढ़ावा देकर लोगों व्यस्त रखना है। जिससे जनता शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर सवाल नही करेगी।

एक अकाउंट से कमेंट आया कि अपनी सिर्फ प्रतिष्ठा को आगे रखकर एक बार फिर नदियों में लाशों का अंबार और आंक्सीजन बैड, दवाइयों का न मिलना जनता को हिन्दुओं मुसलमानों को मौत का रास्ता दिखायेंगे।@Rameshy48039592 टि्वटर यूजर ने सूर्य प्रताप सिंह के इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा कि अपने आप को हिन्दुओं की सरकार जताना चाहती है यूपी की सरकार।