ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना महामारी के प्रबंधन को लेकर तारीफ की है। क्रैग केली तारीफ करते हुए कहा है कि हमें अपना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ दिनों के लिए दे सकते हैं? उनको इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। इसी पर निशाना साधते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि, ‘ वैसे अपना दुर्गेश चौधरी लेखपाल नेपाल से लौटा या नहीं? उसका उपयोग अन्य देशों में भी रोजगार को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है।’

उनके इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। @JonuBaghel टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि नेपाल से सस्ती पेट्रोल लेकर भारत आ रहा। जिससे यहां के राज्यों में जाके रोजगार की बात कर सके। एक टि्वटर यूजर ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि दुर्गेश को योगी जी की रोजगार योजना का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया जाना चाहिए।

riskysheikhg ट्विटर अकाउंट से कमेंट करते हुए लिखा गया कि,’सर जी उस लेखपाल ने तो नेपाल में सरकार ही गिरा दी आप ने देखा और सुना नही है, ठीक से अब देख लेना ये सब दुर्गेश चौधरी ही किया धरा है।’ एक ट्विटर यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि दुर्गेश चौधरी अभी हिमालय की सही ऊँचाई माप रहा है नेपाल में, कुछ समय और लगेगा।

@Vivek44330118 कौन से प्रतिक्रिया आई कि, ‘उसे नेपाल के रास्ते तिब्बत होते हुए चीन भेजा गया है। ऐसे होनहार लेखपालों की जरूरत है वहां।’ एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि नेपाल सरकार ने उसको वहां कैबिनेट में जगह दे दी अब वहां के लोगो को रोजगार देगा। वहीं एक टि्वटर अकाउंट से लिखा गया कि बेचारा दुर्गेश। अच्छा खासा लेखपाल था, भगोड़ा बनवा दिया।

आपको बता दें कि सीएम योगी के ऑफिस की ओर से मार्च 2021 में एक वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें दावा किया गया था कि दुर्गेश चौधरी नाम के एक शख्स को लेखपाल की नौकरी मिली है। इसके बाद लोगों ने ट्विटर पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ कि ऑफिस की ओर से जारी किए गए इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया था।