अगर किसी क्रिकेटर से क्रिकेट से जुड़ा कोई सवाल पूछा जाए तो इस बात की आशंका काफी होती है कि वह सवाल का जवाब दे देगा, लेकिन आपको बता दें कि हर क्रिकेटर के साथ ऐसा नहीं होता है। हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की। रैना से क्रिकेट से जुड़ा हुआ एक सवाल किया गया था, लेकिन वह इसका जवाब नहीं दे सके। अब आप लोग भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, जो रैना मैदान पर अपने बल्ले से रनों की बारिश करते हों, वह अपने ही खेल से जुड़े सवाल का जवाब कैसे नहीं दे सके, तो आपको बता दें कि यह सवाल उतना भी आसान नहीं था, जितना आप सोच रहे हैं। दरअसल, यह सवाल रेडियो के फेवरेट कैरेक्टर बउआ ने पूछा था। अब जब सवाल बउआ ने पूछा था तो जाहिर सी बात है कि उसका जवाब आसान तो नहीं हो सकता।
सोशल मीडिया पर रैना का एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रैना अपनी पत्नी प्रियंका रैना के साथ रेडियो स्टेशन रेड एफएम के स्टूडियो में बैठे दिख रहे हैं और उनके सामने आरजे रौनक, जो असली बउआ हैं, वह सवाल कर रहे हैं। रौनक ने बउआ बनते हुए रैना से सवाल किया, ‘वह कौन सा भारतीय क्रिकेटर है, जिसने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया, बल्लेबाजी में भी ओपनिंग की और गेंदबाजी में भी ओपनिंग की। इसके अलावा वर्ल्डकप मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने जैसे विनिंग छक्का मारा था, उसी तरह उसने भी विनिंग छक्का मारकर मैच जिताया।’
इस सवाल को सुनने के बाद रैना काफी देर तक जवाब सोचते रहे, लेकिन उनके दिमाग में इसका जवाब नहीं आया। उन्होंने पूछा कि क्या बउआ पुरुष टीम के क्रिकेटर की बात कर रहे हैं या फिर महिला टीम की। इस पर बउआ ने बताया कि वह पुरुष टीम की ही बात कर रहे हैं, लेकिन फिर भी रैना को इस सवाल का जवाब नहीं सूझा और आखिरी में उन्होंने हार मानते हुए बउआ से ही जवाब देने को कहा। बउआ ने ऐसा जवाब दिया जिसकी कल्पना कोई भी नहीं कर सकता था। बउआ ने बताया कि वह खिलाड़ी हैं भुवन बने आमिर खान। दरअसल, आमिर खान ने साल 2001 में आई फिल्म लगान में भुवन का रोल निभाया था, इस फिल्म में क्रिकेट मैच होता है, जिसमें वह इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच खेलते हैं और जीतते भी हैं। साथ ही गांव वालों का लगान भी माफ हो जाता है। बउआ का जवाब सुनकर सुरेश रैना और उनकी पत्नी दोनों ही हंसने लगे। रैना ने आखिरी में थैंक्यू आमिर भाई भी कहा।