महंगाई के मुद्दे को लेकर विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। संसद से लेकर सड़क तक विपक्ष बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए विरोध प्रदर्शन करता दिखाई दे रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम में हुई बढ़ोतरी को लेकर संसद में केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

दरअसल, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने लोकसभा में शून्यकाल में महंगाई के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि महिलाओं को जिला योजना के तहत रसोई का लाभ देने वाली सरकार ने रसोई गैस के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ा दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने चुनाव के पहले कहा था कि बहुत हो गई महंगाई मार, अबकी बार मोदी सरकार। नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से उन्होंने कहा कि आप को बीजेपी की यह टैगलाइन याद होगी।

इसी बीच मंत्री ने कहा कि अभी तो महंगाई बहुत कंट्रोल में है। इस पर सुप्रिया सुले ने कहा, ‘ महंगाई कंट्रोल में है.. सिलेंडर 1000 रुपए का हो गया है.. महिलाओं की सुनिए मेघवाल जी। इन्हीं महिलाओं के कारण ही आप की सरकार बनी है।’ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अंडे का दाम कितना बढ़ गया है और सब्जी भी तो महंगी हो गई है।

उन्होंने आगे बीजेपी के मंत्री से कहा कि सब्जी का भाव.. घर जाकर आ भाभी से पूछ लीजिएगा, आज आपको वह भी डांट लगायेंगी। अभी होली गई है तो आप बुरा मत मानिएगा। सुप्रिया सुले ने महंगाई रोकने की बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि देश में हर महीने कोई चुनाव होना चाहिए, जिससे पेट्रोल – डीजल का दाम भी करेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जन लूट योजना जारी है। पेट्रोल डीजल के दाम 80 पैसा और बढ़े, 2 दिन में 1.60 रुपए लीटर की जनता को ‘चपत’। गेहूं की कटाई में किसान को लूटने का यही मौका है। मध्यम वर्ग-नौकरी पेशा को तो रोज लूटना अब सरकार का ‘धर्म’ है। विरोध हुआ तो ‘फिल्म’ दिखा देंगे, धर्म-जाति के पीछे छुपा देंगे।