कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कांग्रेस के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय संघ सेवक संघ है। कांग्रेस ने जलती खाकी हाफ पैंट की तस्वीर शेयर की थी। जिसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इन्हीं तमाम विषयों पर एक टीवी चैनल पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया।
सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री पर किया कटाक्ष
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला – बोल’ में चल रही डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला। जिसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘जब हमारे सिंबल को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूनी पंजा कहा था तो वह हमारे प्रति कौन सा प्यार दिखा रहे थे?’ उन्होंने पीएम पर कटाक्ष कर कहा कि क्या वह कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान लांच कर रहे थे, वो भी तो राजनीति कर रहे थे। सुप्रिया ने कहा कि उन्हें हमारी बहुत चिंता है, वह हमारी ओर बाहें फैलाकर प्रेम दिखा रहे थे क्या?
कांग्रेस प्रवक्ता ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने डिबेट के वीडियो को शेयर कर लिखा कि हमारे चिन्ह को ‘खूनी पंजा’ कहते वक्त नरेंद्र मोदी कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू कर रहे थे क्या? बंद करो ढोंग भाजपाइयों।’ सुप्रिया श्रीनेत द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कुछ लोग उनकी बातों का समर्थन करते हुए कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कांग्रेस पर जमकर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो को अब तक दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 600 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किए हैं, वहीं 14 लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया हुआ है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
शुभेंदु रॉय नाम के टि्वटर यूजर ने कांग्रेस प्रवक्ता की तारीफ कर कहा कि आपने तो धो डाला। अजय कुमार जैन नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं – जब संघ ने निक्कर को काफी समय पहले ही अलविदा कह दिया है, तब मिर्ची लगना समझ से परे है। रविंद्र त्रिपाठी नाम के एक युवक ने कांग्रेस प्रवक्ता पर निशाना साधते हुए लिखा – आप लोगों को भी महंगाई से कोई लेना देना नहीं है, अगर महंगाई को लेकर यात्रा निकाल रहे हैं तो निक्कर पर क्यों बात कर रहे हैं?
दीपांकर नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं, ‘ भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन के चलते खाकी निक्कर से धुआं निकलने लगा, कांग्रेस के सिंबल को खूनी पंजा कहने वाले लोग बौखला गए हैं।’ कपिल त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा कि इमरजेंसी और सिखों का कत्ल करना कैसे भूल गईं मैडम, इसीलिए आप लोगों को खूनी पंजा कहा गया था।