कांग्रेस ने मोदी सरकार की चीन नीति के मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक ताजा बयान को लेकर हमला बोला है। कांग्रेस ने इसे भारतीय सैनिकों का हौसला तोड़ने वाला बताते हुए कड़ी आलोचना की है। सुप्रिया श्रीनेत ने विदेश मंत्री के बयान पर कहा, “विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन को लेकर जो बोला है, वो चिंताजनक है। हमारे देश के विदेश मंत्री कह रहे हैं, क्योंकि हम छोटी अर्थव्यवस्था हैं, इसलिए चीन जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था को अटैक नहीं कर सकते।

क्या बोलीं कांग्रेस प्रवक्ता?

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “क्या एस. जयशंकर जी स्टॉकहोम सिंड्रोम से ग्रसित हैं? चीन से सवाल पूछने की जगह आप और आपके आका जब देखो शी जिनपिंग से गलबहियां करने लगते हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने एस. जयशंकर को लेकर यह भी कहा है कि वह सबसे असफल विदेश मंत्री हैं। अगर भारत में कुछ होता है तो आप इसे विदेशी साजिश करार देते हैं, तो आप क्या कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

@ikirtitiwari यूजर ने लिखा कि सफलता का पैमाना उल्टा है इन लोगों का। इनके लिए राहुल गांधी सबसे सफल नेता हैं और जयशंकर सबसे असफल। बाकी जनता को सब पता है, आपका दुख भी हम समझते हैं। एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस की यह बात विश्व का सबसे बड़ा झूठ है। कांग्रेस दिशा विहीन और विचार शून्य है। @The_Rajgor यूजर ने लिखा कि कांग्रेस का उन पर किया हुआ ये हमला ही अपने आपमें जयशंकर जी के लिए सर्टिफिकेट है कि वो बेहतरीन काम कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा कि JNU से कुछ ऐसे लोग भी निकलते हैं जो अपना दिमाग नहीं चलाते बल्कि कठपुतली की तरह किसी के इशारे पर काम करते हैं। @rajeevforindia यूजर ने लिखा कि पता भी नहीं चलता कोई विदेश मंत्री भी है। मोदी-शाह के अलावा तो कोई मंत्री दिखाई भी नहीं पड़ता। @HetVaid यूजर ने लिखा कि सुप्रिया श्रीनेत ने सच्चे और तीखे सवाल पूछे हैं, लेकिन इसका इनके पास कोई जवाब नहीं है।

बता दें कि विदेश मंत्री ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि चीन हमसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, ऐसे में एक छोटी इकॉनमी के तौर पर क्या हम आगे बढ़कर अपने से बड़ी इकॉनमी से लड़ाई कर लें? विदेश मंत्री के इस स्टेटमेंट को कांग्रेस ने चिंताजनक करार देते हुए उन्हें ‘नाकाम विदेश मंत्री’ बताया है और इस पर तीखा हमला लिखा है।