सोमवार शाम सुकमा में हुए नक्सली हमले के चलते 25 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने से पूरे देश में आक्रोश का माहौल दिख रहा है। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक ने नक्सलियों के इस दुस्साहसिक हमले की निंदा की है। लोग सोशल मीडिया पर भी इस घटना की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इन सबके बीच एक चीज जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही है वो ये है कि सोशल मीडिया यूजर्स नक्सलियों को सबक सिखाने की मांग के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भी पद से हटाने की बात कर रहे हैं। यूजर्स ट्वीट कर रहे हैं कि सुकमा में इतनी बड़ी घटना हो जाना देश के सुरक्षा सलाहकार की नाकामी का ही फल है। लोगों ने #sackdoval के साथ इतने ट्वीट किये कि ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

एक यूजर ने लिखा कि देश में 25 सीआरपीएफ जवान शहीद हो जा रहे हैं और अजीत डोभाल को चिंता है गायों के आधार कार्ड बनवाने की। वहीं एक यूजर ने लिखा कि अब इस देसी जेम्स बॉन्ड को रिटायर होकर पान मसाला बेचने के काम में लग जाना चाहिए।

 

ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया पर सब लोग अजीत डोभाल के खिलाफ ही अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। बहुत से यूजर्स ने केंद्र की भाजपा सरकार को भी आड़े हाथों लिया। लोगों ने ट्वीट किया कि ये सरकार की विफलता ही है जिसके चलते बार-बार आतंकी हमले होते रहते हैं। कुछ ने कहा कि इतने बड़े हमले हो गए और सरकार की तरफ से एक ट्वीट आया। इस ट्वीट के बाद वो फिर से सो जाएंगे।