सुई में आसानी से धागा डालना सबके बस की बात नहीं है, कई लोगों को तो काफी परेशानी हो जाती है। अगर धागा आसानी से सुई में पड़ जाए तब तो ठीक है वरना इस छोटे से काम के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। देखने में भले ही यह छोटा सा काम है मगर काफी मुश्किल भी हो जाती है। कई लोगों को सुई में धागा डालने में काफी परेशानी होती है खासकर जिनकी आंखें कमजोर होती हैं। उम्र के साथ आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ता है, कई बार हमारी मां और दादी को भी सुई में धागा डालने में मुश्किल होती है।
खासकर, जब छोटी सुई में धागा डालना हो तब। हालांकि सोशल मीडिया पर सुई में धागा डालने की एक निंजा टेक्नीक तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें खुली रह गईं। लोगों का कहना है कि इस देसी जुगाड़ के बारे में पहले क्यों नहीं बताया। सोशल मीडिया पर सुई में धागा डालने की निंजा टेक्नीक के बारे में बताया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे थोड़ा सा जुगाड़ लगाकर सुई में आसानी से धागा डाल सकते हैं। वो भी कुछ मिनटों में फटाफट।
सुई में धागा डालने के लिए एक टैबलेट के खाली स्ट्रीप का इस्तेमाल किया गया है। खाली स्ट्रीप को लंबा और पतला काट लिया जाता है, इसके बाद थोड़ा सा और काटकर खांचा तैयार कर लिया जाता है। इसको सुई में डालकर धागे को फंसा लिया जाता है और फिर खींच लिया जाता है। ऐसा करने से बड़ी ही आसानी से धागा सुई के अंदर घुस जाता है। कई लोग इस तरीके को देखकर हैरान हैं।
लोगों को यह तरीका काफी पसंद आ रहा है, लोग जमकर इस शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर reenachauhan837 नामक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को देखने के बाद आप भी इस निंजा टेक्नीक के कायल हो सकते हैं। यूजर्स का कहना है कि यह तरीका पहले क्यों नहीं बताया। यह हैक तो सबको पता होना चाहिए। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है, कैसा लगा आपको यह हैक?