राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra, Rahul Gandhi) में रोज नए-नए लोग शामिल हो रहे हैं। 16 दिसंबर की यात्रा को शुरू हुए 100 दिन पूरे हो चुके हैं। फिलहाल यह यात्रा राजस्थान में चल रही है। सोशल मीडिया पर लगातार भारत जोड़ो यात्रा की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। पत्रकार ओम थानवी (OM Thanvi) ने ट्विटर पर राहुल गांधी के साथ तस्वीर शेयर की है। वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। इस पर सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने तंज कसा है।

ओम थानवी ने किया ट्वीट, सुधीर चौधरी ने कसा तंज

भारत जोड़ो में शामिल होने के दौरान राहुल गांधी के साथ चलते वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी (OM Thanvi) ने तस्वीर शेयर कर लिखा, “भारत जोड़ो यात्रा के सौ दिन होने पर दौसा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिलकर मैंने भी अपना समैक्य भाव ज़ाहिर किया। चलते हुए बातें हुई। यात्रा की विशेषता है कि वह सामाजिक-सांस्कृतिक तेवर लिए हुए है। हिंसा और सांप्रदायिकता से देश में आई टूटन के प्रति लोगों को जागरूक होने का आह्वान करती है।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने लिखा, “‘दरबारी मीडिया’ एक अच्छा शब्द है।”

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @PravinJain121 यूजर ने लिखा कि सुधीर चौधरी को भारत जोड़ो यात्रा से बहुत दिक्कत होने वाली है, देश में नफरत बंद हो जाएगी तो ये लोग बेरोजगार हो जाएंगे। @Shalininegi13 यूजर ने लिखा कि सुधीर जी कभी बेरोजगारी पर भी एक शो कर दो या जब चुनाव आएंगे तभी ये मुद्दे उठाये जायेंगे? @artisharma19112 यूजर ने लिखा कि जिनके खुद के घर शीशे के हो उन्हें दूसरों के ऊपर पत्थर नही फेंकने चाहिए। इसके साथ ही कई लोग गोदी मीडिया कहकर सुधीर चौधरी को जवाब दिया है।

वहीं ओम थानवी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर @purohitvaibhav यूजर ने लिखा कि बहुत खूब आप जैसे विचारों और सिद्धांत के परिपक्व व्यक्ति जब राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में साथ चल रहे हैं तो वाकई यह यात्रा सार्थक होती दिख रही है। @SunilKu67959634 यूजर ने लिखा कि जो चीज देश में हों नहीं रही है उसे इस फैलाना गलत बात हैं और इतने अनुभवी पत्रकार होकर इस तरह बेबुनियाद बातों को फैलाना क्या ठीक हैं। @manojravi35 यूजर ने लिखा कि सामने खुलकर आने के लिए धन्यवाद। सबको एक विचारधारा रखने का हक है। आपसे अब कोई शिकायत नहीं।

बता दें कि 16 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra, Rajasthan) को शुरू हुए 100 दिन पूरे हो गए। इस मौके पर जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया था। जिसमें सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) ने अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के लोगों में अनलिमिटेड प्यार है। ये देश एक है इसे कभी बांटा नहीं जा सकता है। राहुल गांधी ने युवाओं को संदेश दिया- ‘डरो मत…किसी से मत डरो…मोहब्बत करो।’