टीवी न्यूज रूम डिबेट का तरीका हाल में कितना बदला है यह तो हर किसी ने देखा है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश के लोगों में बदला लेने के लिए काफी उबाल है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी तक हर कोई पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कर रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ प्रख्यात पत्रकार अरनब गोस्वामी के टीवी शो पर जहां पूर्व आम आदमी पार्टी नेता और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष और सुधींद्र कुलकर्णी डिबेट के दौरान एंटी-नेशनल कहे जाने पर डिबेट छोड़ कर चले गए। इतना ही नहीं आशुतोष और सुधींद्र दोनों ने आरोप लगाया है कि अरनब ने भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को भी एंटी- नेशनल कहा है।

रिपब्लिक टीवी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट (picture credit twitter)

सुधींद्र ने ट्वीट कर लिखा ” आज रात मैं रिपब्लिक टीवी से डिबेट छोड़कर बाहर चला गया क्योंकि अरनब गोस्वामी ने जोर देकर कहा कि मेरे जैसे लोग देश-विरोधी हैं। इतना ही नहीं अरनब ने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे देशभक्त क्रिकेटरों की भी बेइज्जती की है। ऐसे समय में जब भारत को एकजुट होने की आवश्यकता है, वह “टुकडे टुकडे” लाइन का उपयोग कर लोगों को बांट रहे हैं।” सुधींद्र के इस ट्वीट को कोट करते हुए आशुतोष ने लिखा ” मैं भी उसी कारण से उनके शो को छोड़कर बाहर आ गया सुधींद्र जी।”

बता दें विश्वकप में भारत को पाकिस्तान से खेलना चाहिए या नहीं इस मामले में सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान को आसानी से दो अंक नहीं देने चाहिए और उनसे मैच खेलना चाहिए। सचिन के अलावा सुनील गावस्कर ने भी पाकिस्तान को विश्वकप में दो अंक न देने की बात कही थी। सचिन और गावस्कर की ये बात न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी को पसंद नहीं आया और दोनों पूर्व क्रिकेटरों पर हमला बोलते हुए अर्नब ने हैशटैग ‘शेमऑनएंटी-नेशनल’ #ShameonAntiNationals का इस्तेमाल किया। गोस्वामी के ऐसा करने से आशुतोष और सुधींद्र नाराज़ हों गए और उन्होंने डिबेट छोड़ दिया।