सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो सुर्खियों में बना रहता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुदर्शन टीवी चैनल की महिला पत्रकार हल्दीराम के आउटलेट में पहुंचकर हल्दीराम (Haldiram) के पैकेट पर ‘उर्दू’ में लिखे होने को लेकर हंगामा कर रही हैं। जबकि पैकेट में उर्दू के बजाय अरबी में लिखा हुआ है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।

वायरल वीडियो में क्या है : इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला पत्रकार हल्दीराम के आउटलेट में अपने हाथ में एक नमकीन की पैकेट लेकर वहां की कर्मचारी से सवाल करती हैं कि व्रत के पैकेट में ‘उर्दू’ में क्यों लिखा गया है। महिला कर्मचारी की ओर से जवाब दिया जाता है कि यहां पर कई कम्युनिटी के लोग आते हैं इसलिए हम उर्दू का भी इस्तेमाल करते हैं। इस दौरान पत्रकार और कर्मचारी में जमकर बहस होती है। पत्रकार द्वारा कर्मचारी से बार-बार पूछा जाता है कि कहीं इस नमकीन में जानवर के तेल का इस्तेमाल तो नहीं किया गया है?

लोगों की प्रतिक्रियाएं : पुनीत कुमार सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया गया कि हल्दीराम के आउटलेट में घुसकर सुदर्शन न्यूज़ की गुंडागर्दी। यकीन मानिए, ये सब पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है। पत्रकार साक्षी जोशी ने इस घटना को लेकर पतंजलि के घी के डिब्बे की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘ यह अंग्रेजी के नीचे उर्दू में क्यों लिखा है? ऐसा क्या छुपा रहा है पतंजलि?

आशीष मिश्रा नाम के टि्वटर हैंडल से 100 रुपये के नोट की फोटो शेयर कर कमेंट किया गया कि नोट पर भी उर्दू लिखी है, मुझे यकीन है एक दिन बुद्धि का कोई ठेकेदार इसे लेने से भी मना कर देगा। कादंबिनी शर्मा ने लिखा, ‘ हल्दीराम, आपको अपने स्टाफ को प्रशस्ति पत्र और जबरदस्त बोनस देना चाहिए। जहालत और बदतमीजी के सामने वह जिस तरह शांति और प्रोफेशनल व्यवहार पर टिके रहे, वह आसान नहीं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद ट्विटर पर #haldiram ट्रेंड हो रहा है। राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस वीडियो के जरिए आईबी मिनिस्टर अनुराग ठाकुर से सवाल किया है कि क्या यह सब कुछ सही है? अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए चैनल द्वारा किसी कर्मचारी को इस तरह परेशान किया जाना चाहिए। क्या इसके एक्शन लिया जाना चाहिए?