कहते हैं माता-पिता के बाद गुरु या शिक्षक का स्थान जिंदगी सबसे बड़ा और अहम होता है। वही हमें जिंदगी जीने के गुण सिखाते हैं। कुछ अपवाद को छोड़ दिया जाए तो माता-पिता के बाद शिक्षक ही होता है जिसे अपने छात्रों को आगे बढ़ता देख ख़ुशी होती है। हालांकि कुछ छात्रों ने अपने शिक्षक के साथ कुछ ऐसा किया कि पूरा मामला समझने के बाद आंखों में आंसू आ गए।

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक क्लास के अंत में खड़े होकर कुछ छात्र लड़ाई कर रहे हैं। दिखने में ऐसा लग रहा है कि कई छात्र मिलकर एक छात्र को पीट रहे हैं। कुछ छात्र दूरी से खड़े होकर यह सब देख रहे हैं। इसी बीच शिक्षिका क्लास में आती हैं और लड़ाई देखकर घबरा जाती हैं।

वह तुरंत बच्चों को छुड़ाने के लिए बढ़ती हैं लेकिन जैसे ही वह बच्चों के पास जाती है, बच्चे छुपाकर रखे गए गुलदस्ते को उनकी तरफ बढ़ा देते हैं और जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं। सारे बच्चे एक साथ मिलकर शिक्षिका को जन्मदिन की बधाई देते हैं। यह देखकर शिक्षिका भावुक हो गईं और स्तब्ध रह गईं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @aelzarka नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है,’ बच्चों ने अपनी टीचर का बर्थडे मनाने के लिए लड़ाई का नाटक किया।’ इस प्यारे वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये किसी शिक्षक की जिंदगी में सबसे अच्छा दिन होता है।’ एक ने लिखा, ‘इस गंदगी को कौन साफ़ करेगा? मेरे शिक्षक होते तो सबसे पहले यही पूछते।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस तरह के उपहार शिक्षक जिंदगी भर नहीं भूल सकता है।’ एक ने लिखा, ‘ये किसी छात्र की जिंदगी का सबसे अच्छा वीडियो मैंने देखा है।’