व्यक्ति के जीवन में पहला गुरु माता-पिता को माना जाता है। दूसरा गुरु शिक्षक को बताया गया, जो अक्षर ज्ञान करवाता है। शिक्षक को हमेशा सम्मान देना, हमें बचपन से सिखाया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें शिक्षकों के प्रति सम्मान की बढ़ती कमी को देखा जा सकता है। वीडियो अमेरिका का है, जहां फोन जब्त करने पर एक शिक्षक पर छात्रा ने पेप्पर स्प्रे कर दिया।

छात्रा ने टीचर पर किया पेप्पर स्प्रे

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, लड़की क्लास में बैठकर फोन चला रही थी, जब शिक्षक की नजर इस पर पड़ी तो उसका फोन जब्त कर लिया। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि लड़की अपने शिक्षक द्वारा फोन लेने के बाद वह पीछा करती है। छात्र को बार-बार चिल्लाते हुए सुना जाता है, “मुझे मेरा फोन दे दो।”

स्प्रे के बाद चीखने लगा शिक्षक

फोन नहीं मिलने पर छात्रा ने शिक्षक के मुंह पर पेप्पर स्प्रे कर दिया, जिसके बाद शिक्षक जलन से परेशान हो गया और जमीन पर बैठ गया। वहां और भी लोग मौजूद हैं और शिक्षक को छटपटाते हुए देखा जा सकता है। छात्रा वहां खड़ी होकर शिक्षक से फोन वापस लेने के लिए बहस करती हुई वीडियो में दिखाई दे रही है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि हमारे लिए तो शिक्षकों के प्रति एक अलग भाव हुआ करते थे लेकिन ये पीढ़ी तो गर्त में जा रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि स्प्रे का इस्तेमाल आत्मरक्षा के लिए किया जाता है। यह आत्मरक्षा नहीं, सीधा हमला है। @BIGPISCES1993 यूजर ने लिखा कि इस लड़की पर कार्रवाई की जानी चाहिए, माता-पिता को बच्चों को थोड़े अनुशासन और संस्कार देने चाहिए।

एक यूजर ने लिखा कि आज कल के बच्चों पर कोई वश नहीं है, वो कुछ भी कर सकते हैं। @ArunKum17394152 यूजर ने लिखा कि इसे तो स्कूल से ही सस्पेंड कर देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि यह भयानक है। माता-पिता को बेहतर तरीके से बच्चों संभालने की जरूरत है। मुझे याद है कि जब मैं मिडिल/हाईस्कूल में था तब बच्चे इतने आक्रामक और अपमानजनक नहीं थे। क्या बकवास चल रहा है?