एक छात्र अच्छा-खासा स्कूल जा रहा था। रास्ते में दोस्तों से मिला फिर मन बदला और वह उनके साथ नहाने चला गया। उस दिन वह स्कूल नहीं गया। घरवालों को पता नहीं था कि उनका बेटा स्कूल नहीं गया है। वह नदी में दोस्तों के साथ नहाने के लिए तो उतरा मगर घर नहीं लौटा। नदी के गहरे पानी में वह फंस गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। घरवालों को जब खबर लगी तो रोना-पीटना शुरु हो गया।

पीटीआई भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बुधवार को स्कूल ना जाकर नदी में नहाने गए नौवीं कक्षा के छात्र की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है।

प्राइवेट स्कूल का छात्र है मृतक

एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर में माधव नगर थाना क्षेत्र के कटाए घाट नदी में हुई। उन्होंने आगे बताया, “14 साल हर्षित तिवारी एक प्राइवेट स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था। वह अपने पांच दोस्तों के साथ स्कूल ना जाकर नदी में नहाने चला गया।”

उन्होंने आगे बताया कि नदी में उतरने के बाद वह गहरे पानी में फंस गया और डूब गया। अधिकारी ने यह भी बताया कि वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे नदी से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। लोग कह रहे हैं कि अगर छात्र स्कूल गया होता तो आज वह जिंदा होता।