स्टारबक्स का नाम तो आपने सुना ही होगा, आप इनके स्टोर या रेस्टोरेंट में भी गए होंगे। हाल ही में स्टारबक्स ने अपने एक कर्मचारी को नौकरी से निकाला तो वह काफी आक्रोशित हो गया। उसने कंपनी से बदला लेने की योजना बनाई और ड्रिंक की सीक्रेट रेसिपी लीक कर दी। सोशल मीडिया पर यह रिसीपी वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि स्टारबक्स ने अपने एक कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर स्टारबक्स की स्पेशल कॉफ़ी, जिसके लोग दीवाने हैं, उसकी रेसिपी शेयर कर दी। स्टारबक्स को जहां Java Chip Frappe के लिए जाना जाता है। वहीं अपनी खास कोल्ड ड्रिंक्स और आइस्ड कॉफीज के लिए ये काफी प्रसिद्द है लेकिन अब इनकी सीक्रेट रेसिपी लीक हो चुकी है।
रेसिपी लीक करने वाले कर्मचारी का नाम नहीं हुआ उजागर
सीक्रेट रेसिपी लीक होने की वजह से अब ग्राहक इसे घर पर ही बना सकते हैं। इससे कंपनी को नुकसान होने का अनुमान है। वहीं रेसिपी लीक करने वाले कर्मचारी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है और ना ही इस संबंध में कोई जानकारी दी गई है कि आखिर कंपनी ने कर्मचारी को नौकरी से क्यों निकाला?
हालांकि हर कंपनी की अपनी पॉलिसी होती है, स्टारबक्स की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि रेसिपी लीक करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं। सोशल मीडिया पर एक थ्रेड वायरल हो रहा है जिसमें स्टारबक्स की ड्रिंक की रेसिपी बताई गई है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
जावेद खत्री ने लिखा, ‘स्टारबक्स कॉफी पीने कौन जाता है, हम तो बस वहां के माहौल का मजा लेने जाते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘कोई जल्द ही ‘एमबीए स्बटारक्स वाला’ नाम की दुकान खोल सकता है।’ एक ने लिखा, ‘अब इसमें किसे दोष दिया जाए, ये भी पता नहीं कि आखिर कंपनी ने इस कर्मचारी को क्यों और किस कारण से निकाला था।’ एक अन्य ने लिखा, ‘कई लोग कंपनी से निकाले जाते हैं लेकिन शायद ही कोई इस तरह बदला लेता हो।’