मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में पिछले कुछ समय से ‘चौकीदार’ का मुद्दा छाया हुआ है। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम नरेंद्र मोदी से बदलकर चौकीदार नरेंद्र मोदी कर दिया। इसके बाद तो केंद्र सरकार के लगभग सारे मंत्रियों ने भी अपने ट्विटर हैंडल के नाम में चौकीदार शब्द जोड़ लिया। बीजेपी के फॉलोवर्स भी सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री के बाद खुद को चौकीदार बताते हुए ‘मैं भी चौकीदार’ लिख रहे हैं। दूसरी तरफ पीएम द्वारा खुद को चौकीदार कहने पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने चुटकी ली है। हालांकि इसके बाद उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा। दरअसल कुणाल कामरा ने ट्वीट करते हुए लिखा-
‘मैं फकीर हूं
मैं चायवाला हूं
मैं मां गंगा का बेटा हूं
मैं मजदूर हूं
मैं स्वयंसेवक हूं
मैं चौकीदार हूं
हां पर आप प्रधानमंत्री भी हो..कभी उसका काम भी कर लिया करो’
Main fakeer hoon
Main chaiwala hoon
Main Maa Ganga ka beta hoon
Main majdoor hoon
Main Swayam Sevak hoon
Main chowkidar hoon…Haan par aap Pradhan Mantri bhi ho kabhi uska kaam bhi kar liya karo
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 18, 2019
कुणाल कामरा के इस ट्वीट के बाद पीएम मोदी के फॉलोवर्स और उनके विरोधी दोनों के कमेंट्स आने लगे। जहां मोदी विरोधी कुणाल कामरा की बात पर सहमति जताते हुए मजे लेने लगे वहीं मोदी फॉलोवर्स स्टैंडअप कॉमेडियन को ट्रोल करने लगे। ट्रोल करने वाले कुछ यूजर्स ने भद्रता की सीमा को लांघते हुए बेहद आपत्तिजनक ट्वीट्स किये जिन्हें हम यहां मेंशन भी नहीं कर सकते हैं। दरअसल पीएम ने पिछले पांच सालों में कई मौकों पर खुद को कभी फकीर तो कभी चायवाला बताया। अब ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन के बाद कुणाल कामरा ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है।

वैसे ये पहली बार नहीं है जब कुणाल कामरा ने पीएम की चुटकी ली है। इससे पहले भी वो कई बार इस तरह से पीएम और बीजेपी पर तंज कस लोगों का निशाना बन चुके हैं। कुणाल कामरा ने इस बार भी ट्रोल के होने के बावजूद दोबारा से ट्वीट कर बीजेपी की चुटकी ली है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी का ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। #mainbhichaukidar ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है। इसके जवाब में कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि पीएम सिर्फ अमीरों के चौकीदार हैं। सोमवार को प्रयागराज में प्रियंका गांधी ने पीएम के इस कैंपेन पर हमला बोला। उधर कुछ लोगों ने मैं बी चौकीदार के विरोध में मैं भी बेरोजगार लिख कर पीएम के अभियान को काउंटर कर रहे हैं।

