बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। हर कोई सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दुख जाहिर कर रहा है। श्रीदेवी के निधन से बॉलीवुड के सितारों समेत दिग्गज नेताओं को भी काफी हैरानी और दुख हो रहा है। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर बॉलीवुड की हवा हवाई को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर मैं क्या बोलूं समझ नहीं आ रहा। उनके साथ काम करना लोगों का सपना था। मेरी किस्मत अच्छी थी कि मुझे कई सालों पहले उनके साथ काम करने का मौका मिला और मैंने उनके सफर को देखा है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’ रवीना टंडन ने ट्वीट किया, ‘मैं जब सुबह उठी तो यह खबर सुनकर काफी हैरान रह गई। बहुत ही दुखद खबर है यह। मेरे पास शब्दों की कमी है, मैं अपना दुख शब्दों में बयां भी नहीं कर सकती। श्रीदेवी बहुत जल्दी हम सबको छोड़कर चली गईं। मेरी संवेदनाएं जाह्नवी, खुशी और बोनी जी के साथ हैं।’

काजोल ने कहा, ‘मैं बहुत हैरान हूं। उनका हंसता हुआ और बोलता हुआ चेहरा मेरी आंखों के सामने आ रहा है। बहुत ही उम्दा एक्ट्रेस थीं। वह खुद में एक स्कूल थीं… उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है। बहुत बड़ा नुकसान है।’ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मेरे पास कोई शब्द नहीं है। श्रीदेवी को प्यार करनेवाले हर व्यक्ति के प्रति संवेदना। एक काला दिन। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हो रहा है। वह फिल्म जगत की बहुत ही वरिष्ठ कलाकार थीं। उन्होंने अपने फिल्मी सफर में बहुत अच्छा काम किया, अच्छे-अच्छे रोल किए। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’ बता दें कि शनिवार (24 फरवरी) की रात हृदय-गति रुक जाने (कार्डियक अरेस्ट) के कारण श्रीदेवी का निधन हो गया। अपने आखिरी पलों में वह दुबई में थीं। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक श्रीदेवी दुबई में एक शादी अटेंड करने गई थीं।