बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन की खबर सुनते ही फिल्म जगत में शोक पसर गया है। हर कोई सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त कर रहा है। यूं तो बहुत से फिल्म कलाकारों ने ट्वीट कर श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया है, लेकिन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के ट्वीट ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। दरअसल, ट्विटर पर यह कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन को कुछ गड़बड़ होने का आभास पहले से ही हो गया था, क्योंकि उन्होंने श्रीदेवी के निधन की खबर आने के कुछ ही मिनटों पहले ट्वीट कर कहा था कि उन्हें घबराहट हो रही है। उन्होंने 25 फरवरी रात 1.15 (AM) पर ट्वीट कर कहा था, ‘न जाने क्यूं , एक अजीब सी घबराहट हो रही है!!’ उनके इस ट्वीट के करीब 20 मिनट बाद ही श्रीदेवी के निधन की खबर आ गई। बिग बी के ट्वीट पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन छठी इंद्री के बारे में बात कर रहे हैं।
T 2625 – न जाने क्यूँ , एक अजीब सी घबराहट हो रही है !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 24, 2018
Talk About Sixth Sense. #Sridevi #RIPSridevi pic.twitter.com/Lc69y5Ygx0
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) February 24, 2018
वहीं एक अन्य यूजर ने श्रीदेवी के निधन की खबर सामने आने के बाद कहा कि उन्हें बिग बी के घबराहट का जवाब मिल गया। वहीं अन्य यूजर ने कहा, ‘सर, आपकी घबराहट बिलकुल जायज थी, क्योंकि आपके दिल ने कुछ अनहोनी होने का अंदेशा आपको पहले ही दे दिया था। शायद वो घबराहट श्रीदेवी जी के इस दुनिया से जाने का संकेत था।’
Just now bachan sir twitted that he’s feeling some negative vibes and just 20 min later SRI DEVI passed away #RIPSridevi
— Mohd Suhail (@SoHail2502) February 24, 2018
@SrBachchan सर, आपकी घबराहट बिलकुल जायज़ थी, क्यूँकी आपके दिल ने कुछ अनहोनी होने का अंदेशा आपको पहले ही दे दिया था। शायद वो घबराहट श्रीदेवी जी के इस दुनिया से जाने का संकेत था। #RIPSridevi @SrideviBKapoor
— Chandan Kumar (@chandansingh_83) February 24, 2018
Sir, aapki ghabrahat wajib thi, Ek chamakte sitare k doobjane ki Aahat si thi #Sridevi RIP
— Pankaj Nagarkoti (@PankNagarkoti) February 24, 2018
Sridevi passed away. Sir you had intution she was your coactor.
— hindustani (@important_talk) February 24, 2018
बता दें कि बॉलीवुड में हवा हवाई के नाम से मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी का शनिवार की रात दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) पड़ने से निधन हो गया। अपने आखिरी पलों में वह दुबई में थीं। श्रीदेवी एक शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं। उनके निधन पर अक्षय कुमार, प्रियंका चौपड़ा, काजोल, अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणदीप हुड्डा, अदिति राव हैदरी से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फरहा खान, रवीना टंडन जैसे कई बड़े सितारों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपना दुख व्यक्त किया है।

