श्रीलंका में एक बेहद डरावनी घटना देखने को मिली है, जहां पर आर्मी की ट्रेनिंग के दौरान एक महिला का पैराशूट बिजली की हाई वॉलटेज तारों में जा अटका, लेकिन गनीमत यह रही कि महिला को सुरक्षित बचा लिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे काफी लोग शेयर कर चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कदुरुगासरा स्थित मई माह के शुरुआत में श्रीलंकाई आर्मी अपने नए सैनिकों को सैन्य अभ्यास सीखा रही थी। इस सैन्य अभ्यास में कई सैनिक पैराशूट के द्वारा कार्रवाही करने का अभ्यास कर रहे थे। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे महिला सैनिक ऊंचाई पर बड़े ही आराम से उड़ रही होती है कि तभी उसका संतुलन बिगड़ने लगता है।
महिला घूमते-घूमते तेजी के साथ जमीन की तरफ बढ़ती है। इसी बीच उसका पैराशूट बिजली की हाई वॉलटेज तारों के बीच में फंस जाता है जिसके कारण वहां एक जोरदार धमाका भी होता है। महिला किसी तरह बिजली के तारों में फंसे अपने पैराशूट से निकलकर जमीन पर जा गिरती है। महिला के जमीन पर गिरते ही वहां मौजूद अधिकारी और स्थानीय निवासी महिला की मदद करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच जाते हैं। इसके बाद महिला को पैराशूट से बाहर निकालकर उसे अस्पताल पहुंचा दिया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला करंट लगने से तो बच गई लेकिन उसका शरीर आग की वजह से कई जगह से जल चुका है। यह सारी घटना उस समय एक स्थानीय निवासी के कैमरे में रिकॉर्ड हुई जब वह सैन्य अभ्यास को शूट कर रहा था। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद से अभीतक इसे 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पैराशूट पहले से खराब होगा जिसके कारण महिला का संतुलन बिगड़ गया। एक व्यक्ति ने कहा कि अच्छा है कि इस हादसे में महिला की जान बच गई।

