कानपुर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे खेला गया था। भारत ने इसमें छह रनों से जीत हासिल की और 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। रविवार को इस मैच में एक मजेदार वाकया सामने आया। मामला स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट मयंती लैंगर बिन्नी और क्रिकेटर सुरेश रैना से जुड़ा है। हुआ यूं कि मयंती के इंटरनेट कनेक्शन में दिक्कत आ गई थी। उन्होंने रैना से इस मामले में सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगी। वाई-फाई का पासवर्ड पूछा, तो सोशल मीडिया पर जवाबों की झड़ी लग गई। कुछ लोगों ने उन्हें अंदाजा लगाकर पासवर्ड बताया, तो एक यूजर ने लिखा कि पासवर्ड उन्होंने सिर्फ पत्नी को दे रखा है। मयंती भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं। मैच के दौरान मयंती के फोन पर नेट सही नहीं चल रहा था। उन्होंने वाई-फाई का विकल्प चुना, तो रैना का नाम भी उसमें आया।
उन्होंने रैना से पासवर्ड पूछने के बारे में सोचा और उन्हें टैग करते हुए ट्वीट किया, “हाय, रैना क्या मुझे आपका वाई-फाई पासवर्ड मिलेगा?”
फिर क्या था, मयंती के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं आईं। देखिए उन्हीं में से कुछ ट्वीट्स-
सुरेश रैना उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के खिलाड़ी हैं। उत्तर प्रदेश के मशहूर क्रिकेट ग्राउंड ग्रीन पार्क में वह अक्सर मैच खेलते हैं। यही ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने उनके लिए यहां पर खास तौर पर इंटरनेट का इंतजाम किया है।