बॉलीवुड की फिल्में देखने वाले लोगों के लिए ऐसी कहानियां कोई नई बात नहीं हैं, जिनमें बेसहारा हीरो को सालों बाद ये पता लगाता है कि वो अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है। हालांकि, ऐसी कहानियां सिर्फ कल्पना या फिल्मों तक ही सीमित रहती हैं। लेकिन चीन में असलियत में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक जिसने अपना अधिकांश जीवन अनाथ के रूप में बिताया उसे कई सालों बाद अपनी अमीर परिजनों का पता चला।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 26 साल के शी किनशुआई को तब किसी ने अगवा कर लिया था जब वो सिर्फ तीन महीने का था। इस घटना के बाद उसके माता-पिता उसे दशकों तक खोजते रहे। उन्होंने अपने अगवा किए गए बच्चे को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
बीते कई वर्षों में परिवार ने कथित तौर पर अपने बेटे को ढूंढ निकालने में 1 करोड़ (£100,000) रुपये से अधिक खर्च कर दिए। हालांकि, कई सालों की कोशिश को बाद शि के माता-पिता ने आखिरकार उसे ढूंढ़ निकाला। 1 दिसंबर को, उनके फिर एक मिलने से न केवल एक लंबी खोज का अंत हुआ, बल्कि शी के जीवन में एक नए चैप्टर की शुरुआत भी हुई।
शी की दुनिया तब उलट गई जब उसे अपने असली परिजनों का पता चला। करोड़पति परिवार में जन्मे, शी ने अपना पूरा बचपन अपनी असली पहचान से अनजान रहकर बिताया था। परिवार ने उसकी वापसी का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया। उसके माता-पिता ने उसे कई फ्लैटों की चाबियाँ और एक लग्जरी कार सहित कई शानदार तोहफे देने की योजना बनाई।
यह भी पढ़ें : बच्चे की फोन की लत छुड़ाने के लिए मां-पिता ने अपनाया ये ट्रिक, Viral Video देख यूजर्स बोले – आज ही हम भी करेंगे ट्राई
हालांकि, इन सब के बीच शी के रिएक्शन ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। लग्जरी के बजाय सादगी को चुनते हुए, उसने केवल एक फ्लैट का देने का रिक्वेस्ट किया जहां वो और उसकी पत्नी अपनी नई ज़िंदगी शुरू कर सकें। उसने सादगी दिखाते हुए कहा, “मैं नहीं चाहता कि मेरा परिवार इतनी लग्जरी का अनुभव करने के बाद अपनी वैल्युज खो दे।”
शी की कहानी ने लोगों को प्रभावित किया है। पूरी कहानी पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तारीफ और शक का मिक्स्ड रिएक्शन दिया है। जहां कई लोगों ने उनके वैल्यूज की प्रशंसा की। वहीं, अन्य ने उनके इरादों पर सवाल उठाया और कहा कि वो ध्यान या सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं। मौजूदा समय में शी अपने लाइव-स्ट्रीमिंग चैनल के माध्यम से जीविका कमाते हैं।