उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार की बराबरी करते दिख रहे हैं। समाजवादी पार्टी साल 1997 से हर अपने गृह नगर इटावा जिले में सैफई महोत्सव का आयोजन करवाया करते थे। बॉलीवुड के कलाकारों के साथ रंगारंग कार्यक्रमों के चलते यह महोत्सव काफी सुर्खियां बटोरता था। अब कुछ इसी तर्ज पर सीएम योगी आदित्यनाथ के पूर्व संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में तीन दिन का महोत्सव किया जा रहा है जो गुरुवार से शुरू है। हालांकि गोरखपुर फेस्टिवल इस मायने में सैफई से अलग है कि जहां सैफई महोत्सव यादव परिवार का पारिवारिक कार्यक्रम हुआ करता था, वहीं यह महोत्सव राज्य सरकार द्वारा आयोजित है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंदिर के प्रमुख पंडित भी हैं। यह महोत्सव शनिवार को खत्म हो रहा है। पूर्वी यूपी के किसी कस्बे में यह अपनी तरह का पहला फेस्टिवल होगा।
इसी कार्यक्रम पर समाजवादी पार्टी की महिला प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने हमला बोलते हुए यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ पर तंज कसा है। पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा – ठंड से मरे 75..माहौल संगीन है, लेकिन गोरखपुर वाले बाबा का मिज़ाज रंगीन है..।
ठंड से मरे 75,
माहौल संगीन है,
लेकिन गोरखपुर वाले बाबा का,
मिज़ाज रंगीन है..#GorakhpurMahotsav— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) January 11, 2018
सपा प्रवक्ता का ये ट्वीट देख कुछ यूजर्स ने तो उनके व्यंग कसने के तरीके की तारीफ की लेकिन बहुत से यूजर्स ऐसे भी थे जो इस ट्वीट पर महिला प्रवक्ता के लिए भद्दे कमेंट्स करने लगे। ऐसा करने वाले सारी मर्यादाओं को भूलते हुए सपा प्रवक्ता से बोलने लगे कि बाबा ने आपको तो नहीं छेड़ा है ना। वहीं बहुत से यूजर्स उन्हें बच कर रहने की नसीहत भी देने लगे।
आपको कैसे पता है कि बाबा का मजार रंगीन है…..
— ADARSH Singh (@ADARSHS71641161) January 11, 2018
क्यों पंखुड़ी बाबा ने छेड़ लिया क्या तुमको
— रक्षित (@Ye60jIfjbhklli3) January 12, 2018
रंगीन का मतलब समझती हो छोकरी ? मुंह में जबान है तो कुछ भी न बका करो।
— ?जगदीश लांजेवार? (@Dad_is_God_) January 11, 2018
तो लगाओ ठुमके
— N€€®@j $;n#@ (@Neerajsinha935) January 11, 2018
और आपका क्या मिज़्ज़ाज़ है मैडम,,,
— Prabhat Behera (@Prabhat67082922) January 12, 2018
Kripya Saifai mahotsav waali tharak ka bhi Dhyan Rakhein
— Shelly Walter (@shellywalterusa) January 11, 2018
ठंड से पचहत्तर मरे, जली चिता की आग
फर्जी बाबा मना रहा,समय से पहले फाग#गोरखपुर_महोत्सव— Ramesh Singh Bisht (@RameshSinghBi19) January 11, 2018
https://twitter.com/rashmitiwari94/status/951479938711920640
माहौल संगीन,मिज़ाज़ रंगीन वाह वाह दीदी साहित्यिक व्यंग।।
— Arvind Aaru (Yadav) (@poetaaru) January 11, 2018
वाह दीदी लाजवाब व्यंग्य, और सच्चाई भी तो यही है।
— Swatantra Yadav स्वतंत्र यादव ?? (@iswatantrayadav) January 12, 2018

