हिन्दू राष्ट्र को लेकर पिछले काफी वक्त से बहस चल रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है और यहां का हर नागरिक हिंदू है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हिंदू कोई मजहब या संप्रदाय नहीं है। यह एक सांस्कृतिक शब्दावली है, जो हर नागरिक पर फिट बैठती है। अब इस पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने प्रतिक्रिया दी है।
हिन्दू राष्ट्र पर क्या बोले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क?
सीएम योगी के बयान पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि मैं योगी आदित्यनाथ जी को अच्छे से जानता हूं। वो मेरे साथ संसद में भी रहे हैं। वो हमारे दोस्त भी हैं लेकिन हिंदू राष्ट्र की बात गलत कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत ना हिन्दू राष्ट्र था, ना है और ना होगा। मुसलमान तो इस बात को कभी स्वीकार नहीं कर सकता। शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि कुरआन आसमानी किताब है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @surinderdhima13 यूजर ने लिखा कि जब ये नेता एक दूसरे के दोस्त हैं तो जनता को क्यों भिड़वा रहे हो भाई। बच्चों को भी क्यों धर्म में उलझा रहे हो। @rajamahamaayat0 यूजर ने लिखा कि ये सारे नेता एक दूसरे के दोस्त हैं दुश्मन तो जनता है, जिसका खून ये 5 साल तक पीते हैं।
@rajanc777 यूजर ने लिखा कि अगर सीएम इनके दोस्त हैं तो फिर हमेशा योगी जी के खिलाफ क्यों बोलते हैं। एक यूजर ने लिखा कि शफीकुर्रहमान बर्क हमेशा विवादित बोल बोलते हैं, अब उन्होंने कहा कि भारत में कभी न रामराज्य था, न रामराज्य होगा। आपमें भारत के प्रति इतनी कुंठा क्यों भरी है? @devidm603 यूजर ने पूछा कि आपको कैसे पता कि भारत पहले क्या था?
सीएम योगी ने कहा था कि “भारत हिंदू राष्ट्र है क्योंकि यहां का हर नागरिक हिंदू है क्योंकि यह कोई जाति सूचक और मजहब सूचक शब्द नहीं है। हिंदू राष्ट्र से किसी को परहेज नहीं होना चाहिए।” अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि भारत ना हिन्दू राष्ट्र था, ना है और ना होगा।