उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Election) का चुनाव खत्म हो चुका है, अब नतीजों का इंतजार है। चुनाव खत्म होते ही सामने आए एग्जिट पोल (Exit Polls Result) में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन रही है। एग्जिट पोल के नतीजे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पक्ष में जाते तो नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में जहां बीजेपी के नेता इस एग्जिट पोल के नतीजे पर खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के नेता इस एग्जिट पोल को मानने से ही इंकार कर रहे हैं।

रामगोपाल यादव ने किया ट्वीट: समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) ने ट्वीट करते हुए लिखा “एग्ज़िट पोल्स मोनिटर्ड हैं। समाजवादी गठबन्धन ३००+ सीटें जीत रहा है। उम्मीदवार और कार्यकर्ता सावधानी पूर्वक मतगणना कराएं और  १० मार्च को विजय पताका फहराने के लिए तैयारी करें।”

सपा नेता ने उठाये एग्जिट पोल पर सवाल: सपा नेता आईपी सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि कि “हमारे कार्यकर्ता और नेता चढ़कर और डटकर जिला मुख्यालयों पर काउंटिंग करायें, जीत हमारी ही होने जा रही है। गोदी मीडिया की स्क्रिप्ट बीजेपी की मिलीभगत से पहले से तैयार थी कि Exit Polls में बीजेपी की मनोवैज्ञानिक बढ़त दिखानी है। बीजेपी के दिलोदिमाग में बिहार की बेइमानी का कीचड़ भरा है।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर लोग सपा नेता के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भारतीय नाम के यूजर ने लिखा कि “बेटा ये बंगाल नहीं बाबा का उत्तर प्रदेश है।” प्रभात सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “वाह! क्या बात है चाचा जी,  मुंह पर पानी का छिट्टा मारिए जल्दी से।” समीर प्रताप सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “बूथ कैप्चरिंग करने वाले आज ईवीएम को बचाने की गुराह लगा रहे हैं। इसका मतलब लोकतंत्र जीत रहा है।”

त्रिलोक त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा कि “सर जी, बस 10 को EVM का रोना मत रोना, अभी से नये बहाने ढूढ़ लो।” राम आशीष नाम के यूजर ने लिखा कि “वाह! अब तो सपने देखना बंद कर दो, 10 मार्च को योगी जी पुनः मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।” डॉ राजीव नाम के यूजर ने लिखा कि “दाऊ जी जनता ने अपना काम कर दिया, अब मतगणना में निष्पक्षता सुनिश्चित कराना पार्टियों का काम है। इसलिए पहले काम, फिर आराम।”

मैं हूं किसान नाम के यूजर ने लिखा कि “सब मिल कर लगे रहो क्योंकि नजर हटी दुर्घटना घटी।” राजेश नाम के यूजर ने लिखा कि “क्या हुआ? आपके सुर ही बदल गये। अभी से EVM का डर।” श्याम कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “EVM का रोना अभी से शुरू कर दिए?”