उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है। इसके लिए पार्टी की तरफ से प्रभारी की नियक्ति की गई है और नेताओं को आदेश दिया गया है कि वह लोगों को पार्टी से जोड़ें। इसी बीच सपा नेता और प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सड़क पर दो लोगों को पार्टी की सदस्यता दिला रहे हैं। अनुराग भदौरिया के इस वीडियो पर भाजपा के नेता उनकी खिंचाई कर रहे हैं!

सड़क पर दिलाई पार्टी की सदस्यता

अनुराग भदौरिया ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि “यूपी में समाजवादी पार्टी का सदस्य बनने की होड़ सी लगी है। यूपी की जनता और युवाओं को सिर्फ़ समाजवादी पार्टी से ही आशा है।” वीडियो में अनुराग भदौरिया लालू और नीरज नाम के दो युवकों को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कह रहे हैं कि ‘ये दोनों लोग मुझे बहुत दिन से फोन कर सदस्यता लेने की बात कह रहे थे। आज मुझे रास्ते में रोककर बोले कि मुझे सदस्य बनाकर जाओ।’

लोगों ने किये ऐसे कमेंट

भदौरिया के इस वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अंकित जैन ने लिखा कि ‘सर इतनी भीड़ में अकेले मत चला करो।’ ऋषि बागरी ने लिखा कि ‘जबरन अपने ही 2 लोग साथ लेकर वीडियो बना दी और बता रहे हैं कि होड़ सी लगी है।’ जसवंत सिंह बिष्ट नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अनुराग भदौरिया ने बड़ी मसक्कत के बाद यूपी में कुल जमा दो लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया जिसके चलते यूपी की राजनीति में बड़े उलटफेर की संभावना है।’

रोहन गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये बिलकुल वैसा ही लग रहा है, जैसे चुनाव के समय पर लोग रात को हाईवे पर आपको लिफ्ट दे रहे थे। उसके बाद क्या हुआ, सब जानते हैं।’ अंजेय यदुवंशी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये सब उसी भीड़ का हिस्सा हैं जो सदस्यता भी लेंगे, तुम्हारी रैलियों की भीड़ में भी शामिल होंगे लेकिन पोलिंग बूथों के अंदर पहुंचने के बाद सिर्फ और सिर्फ अपने जमीर की ही सुनेंगे।’

देखिए वीडियो

सुशांत अरोड़ा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘महोदय कहां से पकड़ लाए ये दो महापुरुष? २ लोगों का वीडियो बनाकर बोल रहे हो लोगों में होड़ लगी है। आपकी बात अगर इतनी ही सच्ची होती तो लगातार २ बार हार का मुंह नहीं देखना पड़ता।’ दिनेश जोशी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘एक का नाम लालू और दूसरे का नीरज, दोनों रोज बोलते थे कि समाजवादी का सदस्य बनना है फिर भी इस समाजवादी पार्टी के नेता को इन दोनों का नाम नहीं पता,कुछ समझे या पूरा एक्सप्लेन करना पड़ेगा।’

बता दें कि अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर सभी युवा संगठनों, महिला सभा और अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, सहित राष्ट्रीय तथा राज्य कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था। इसके बाद सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। कहा जा रहा है कि सदस्यता अभियान के बाद सपा पार्टी का विस्तार करेगी।