प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे को ‘मोदी वेस्ट’ भेजा है। मून जे ने बीते बुधवार को ‘मोदी वेस्ट’ पहनकर अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर डाली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह जैकेट भेजने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा कि ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे यह बेहतरीन वस्त्र भेजा है। यह भारत के पारंपरिक कपड़ों का आधुनिक संस्करण है जो ‘मोदी वेस्ट’ के नाम से जाना जाता है। यह बेहतरीन तरीके से फिट होता है।
भारत में अपनी यात्रा को याद करते हुए मून जे ने लिखा कि भारत की यात्रा के दौरान मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वो इस कपड़े में शानदार नजर आ रहे हैं और अब उन्होंने मुझे यह जैकेट भेजा है जो मेरे ही साइज का है। इसके लिए शुक्रिया।’ साउथ कोरियन राष्ट्रपति के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने मून जे को बताया है कि यह ‘नेहरू जैकेट’ है ना कि ‘मोदी वेस्ट’। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अबदुल्ला ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है।
आपको बता दें कि इसी साल जुलाई में मून भारत की पहली सरकारी यात्रा पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति व द्विपक्षीय व्यापार एवं रक्षा सहयोग बढ़ाने के तौर तरीके जैसे अहम मुद्दों पीएम मोदी के साथ विस्तृत चर्चा की थी।
