केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को नए मंत्रालय की घोषणा की है। ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को आगे बढ़ाने के लिए अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाया गया है। इस फैसले को कई केंद्रीय मंत्रियों ने विजनरी डिसीजन बताते हुए ट्वीट किया है। उन सभी के ट्वीट एक जैसे दिख रहे हैं। इसी बात पर लोग सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्रियों का मजा लेते हुए दिख रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने नरेंद्र मोदी के केंद्र मंत्रियों पर निशाना साधते हुए लिखा कि, ‘ मोदी जी के मंत्री नहीं, मोदी जी की पूंछ है। जिनकी कहीं कोई पूछ नहीं। दुम का दाम नही।’। युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीनिवास ने केंद्रीय मंत्रियों पर तंज कसते हुए लिखा कि क्या सभी को एक ही तरह का ‘विजनरी व्हाट्सएप’ टूलकिट मिला है?
इन ट्वीट्स पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि ट्वीट भी अपने दिमाग से नहीं कर सकते। मोदी सरकार के मंत्रियों का दिमाग किसी काम का नही हैं। @BirajKarjee टि्वटर हैंडल से लिखा गया किया कि यह सभी कॉपी पेस्ट मिनिस्टर हैं।
एक यूजर ने लिखा कि यह सभी मंत्री नहीं जोकर है। देश के लोगों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं इकोनामी से लेकर पेट्रोल डीजल सब में फेल हुए हैं। @ZainShahab टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि मंत्रिमंडल के विस्तार में अपने राजनीतिक हित को देखने के लिए ऐसे ट्वीट किए जा रहे हैं बाकी इसके अलावा इनका कोई भी विजन नहीं है।
यह सब मोदी जी के मंत्री नहीं, मोदी जी की पूंछ हैं… जिनकी कहीं कोई पूछ नहीं.
दुम का दाम नहीं.#PetrolDieselPriceHike #BJPLootingIndia https://t.co/t2IODgyyZ3— Alka Lamba (@LambaAlka) July 7, 2021
एक यूजर ने लिखा कि यह मिनिस्ट्री ऑफ टूल किट है। @freetocriticise टि्वटर हैंडल से कमेंट करते हुए लिखा गया कि इनके विजन के चक्कर में जनता त्रस्त हो चुकी है। एक टि्वटर अकाउंट से कमेंट आया कि यह कॉपी पेस्ट की सरकार है इनको बिना पढ़े लिखे कॉपी पेस्ट कर देते हैं अंध भक्तों और इनकी आका में कोई फर्क नहीं है।