उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सदर विधानसभा सीट से विधायक अदिति सिंह ने हाल में ही दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने कांग्रेस से दूरी क्यों बना ली। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर कई तरह की बातें कहीं। अदिति ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा किए गए वादों पर भी सवाल उठाया।
बीबीसी से इंटरव्यू के दौरान अदिति से पूछा गया कि प्रियंका गांधी इस चुनाव में महिलाओं को लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं ऐसे में आप एक युवा महिला नेता होने के बावजूद भी पार्टी छोड़ दी। क्या उनकी पॉलिसी सही दिशा में नहीं जा रही है? अदिति ने जवाब दिया कि अगर इन चीजों को लेकर यह गंभीर होते तो इन्होंने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में क्यों नहीं किया या पंजाब में क्यों नहीं लागू कर रही हैं।
उन्होंने उन्होंने कहा कि मुझे 1% की भी उम्मीद नहीं है कि इन सब के जरिए प्रियंका उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपनी नैया पार लगा पाएंगी। क्या आपकी वहां पर सुनवाई नहीं थी? इसके जवाब में अदिति ने कहा कि अगर कहीं पर आपकी सुनवाई हो भी जाए और उस पर मंथन न किया जाए तो उसका कोई मतलब नहीं होता हैं। इसके साथ अदिति ने बताया कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी तक पहुंचना बहुत मुश्किल था।
उन्होंने कहा कि मैं रायबरेली सीट से थी इसलिए मेरी मुलाकात हो जाती थी लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनसे मुलाकात नहीं की जाती थी। उन्होंने बताया कि मेरी तो सुनवाई होती थी लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती थी। क्या प्रियंका गांधी के साथ आपकी कुछ पर्सनल असहमति थी? अदिति ने कहा, ” मेरी उनसे कोई पर्सनल असहमति नहीं थी, हमारे बीच प्रोफेशनल बातों को लेकर असहमति थी। मैंने कई बार अपनी बातों को उन तक पहुंचाया लेकिन उस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया।”
उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि उनके इर्द-गिर्द रहने वाले लोग हैं, उन्होंने प्रियंका को जनता से बिल्कुल कट आउट कर दिया है। क्या आपको लगता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल पस्त हो चुका है? इस पर अदिति ने कहा कि मैं केवल उत्तर प्रदेश को लेकर कहूंगी कि यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं में ही इतने मजबूत है कि वह विचारधारा के विषय में बात ही नहीं करते हैं। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी के बेहद करीब मानी जाने वाली अदिति सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
