Sonam Kapoor: अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या ने देशभर के लोगों को झकझोर दिया है। इस घटना को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक ट्वीट किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह ट्रोल होने लगीं। इस बीच फिल्म प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने भी सोनम कपूर को घेरने की कोशिश की जिसके बाद से दोनों में ट्विटर पर काफी बहस हो गई। सोनम ने ट्वीट किया था- बच्ची के साथ जो हुआ है, वह भयावह और डरावना है। मैं उसके परिवार के लिए दुआ करती हूं। मैं लोगों से यह भी कहना चाहूंगी कि इसे एक स्वार्थी एजेंडा ना बनाएं। यह एक छोटी बच्ची की मौत है, न कि अपनी नफरत फैलाने का जरिया।’
सोनम के इस ट्वीट के बाद प्रोड्यूसर ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया- ‘मंदिर में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या को लेकर आपने भारत के नैतिक मूल्यों पर सवाल उठाया था। मैं हिंदुस्तान हूं। मैं शर्मिंदा हूं। अब अलीगढ़ केस पर आप कह रही हैं इसे निजी हित का एजेंडा ना बनाएं। इतनी असमानता क्यों।’
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर सोनम ने फिर से जवाब देते हुए ट्वीट किया- ‘क्योंकि मैं हिंदू धर्म को मानती हूं और कर्म में विश्वास करती हूं।’ सोनम के इस ट्वीट के बाद अशोक पंडित फिर से एक ट्वीट कर जवाब दिया। लिखा- ‘मैं आपके विश्वास पर सवाल नहीं कर रहा हूं, लेकिन यह जानना चाहता हूं कि दो बच्चियों के लिए दिए रिएक्शन में अंतर क्यों है। इतनी देर से प्रतिक्रिया क्यों आई। कोई प्लेकार्ड साथ में क्यों नहीं है। आरोपियों का नाम क्यों नहीं ले रहीं। क्या आपको नहीं लगता कि हर अपराध को एक ही तरह से देखा और बयान किया जाना चाहिए।’
सोनम कुछ देर बाद अशोक के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखती हैं- ‘पता है कि आपके पास मुझे ट्रोल करने के अलावा और भी काम होंगे। उम्मीद है आपको शांति और प्रेम मिले। आपकी राय के लिए धन्यवाद, इसने मेरा दिन बना दिया। अनजान बने रहने में ही आनंद है।’
