Mother Son Viral Video: कहा जाता है मां की सेवा दुनिया की सबसे बड़ी और सच्ची पूजा होती है। वो मां जो अपनी फिक्र किए बिना बच्चे की परवरिश में अपना सब कुछ लुटा देती है, बुढ़ापे में उसी मां को एक बच्चे की तरह रखने से अधिक कोई पुण्य नहीं है। चूंकि बदलते समय में बच्चे व्यस्त हो गए हैं, ऐसे में उन्हें मां-पिता की सेवा का उतना समय नहीं मिल पाता।

कंधे पर बिठाकर की मंदिर की परिक्रमा

हालांकि, अभी भी कुछ बच्चे हैं जो माता-पिता की सेवा में मिसाल कायम कर रहे हैं। इसी तरह के एक बच्चे का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बेटा जो खुद भी अच्ची खासी उम्र का लग रहा है अपनी मां को कंधे पर बिठा कर भगवान जगन्नाथ के दर्शन को पहुंचा है।

एसी बोगी में सफर के दौरान शख्स की ‘ओछी हरकत’ कैमरे में कैद, Viral Video देख लोग बोले- ‘पैसे आ गए पर तमीज नहीं आई’

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर india.nocap ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक शख्स अपनी बुजुर्ग मां को कंधे पर बिठाए मंदिर के परिसर में घूम रहा है। उसके चेहरे पर ना कोई शिकन ना कोई थकावट। ऐसा लगता है मानो वो मां की सेवा को अपना परम धर्म मान रहा है। उसे इस बात का आभास है कि मां की सेवा से ही भगवान की सच्ची भक्ति प्राप्त हो सकती है।

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स आज के जमाने में भी ऐसे बेटे के होने पर ताज्जुब करते दिख रहे हैं। यूजर्स ने खुलकर बेटे की तारीफ की है। साथ ही उस मां को भी सलाम किया है जिसने इतने संस्कारी बेटे को जन्म दिया है। लोग उनकी परवरिश को सलाम कर रहे हैं।

यूजर्स ने दी कैसी प्रतिक्रिया?

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अपने खुद के भगवान को कंधों पर उठाकर भगवान की परिक्रमा करने वाला, यह आदमी बहुत आगे जाएगा।” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए। ऐसे रिश्ते आज भी मौजूद हैं।” तीसरे कमेंट में लिखा था, “कलयुग में भी श्रवण कुमार दिख गए।” वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, “वे लोग बहुत खुशनसीब होते हैं जो अपने माता-पिता को बूढ़ा और बहुत बूढ़ा होते हुए देख पाते हैं।”

केक, फल, गिफ्ट… केयरटेकर ने इस तरह सेलिब्रेट किया हाथी के बच्चे का जन्मदिन, Viral Video देख यूजर्स ने की खूब तारीफ

बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो ने एक स्पष्ट मैसेज दी है कि मां-पिता की सेवा ही सच्ची भक्ति है। उनकी सेवा के बिना भगवान की पूजा अधूरी है। मां-पिता के चरणों में चारों धाम है। आपकी क्या राय कमेंट करके बताएं।