सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता कैफे में बैठकर मौज मस्ती करते अपने बेटे को पीट रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ अपने बचपन को याद कर रहे हैं तो कुछ ऐसे हैं जो इस पिटाई पर ही सवाल उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बेटा घर से कोचिंग जाने की बात कह निकला था और कैफे में अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर रहा था।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक कैफे में बैठे हुए हैं। तभी एक शख्स वहां पर पहुंचता है और बच्चों को पीटना शुरू कर देता है। बताया जा रहा है कि शख्स का बेटा कोचिंग जाने के लिए बोलकर कैफे चला गया, तभी इसकी सूचना किसी ने पिता को दे दी थी। बच्चे के माता-पिता वहां पहुंच गए और उसे पीटने लगे। कई अन्य बच्चों को भी दोनों ने मिलकर पीटा।

पिटाई देखकर सब रह गए हैरान

वायरल वीडियो में शख्स बच्चे से पूछ रहा है कि फोन पर क्या कहा था तूने? शख्स वहां मौजूद बच्चों को जब पीट रहा था, तो वहां मौजूद लोग हैरानी से देख रहे थे। कुछ लोग बच्चों को पीट रहे शख्स को रोकने की भी कोशिश करते हैं, इसके बाद वहां से सभी बच्चे और माता-पिता चले जाते हैं। बुर्का पहनकर पहुंची मां ने भी बच्चों की पिटाई कर दी।

देखिए वीडियो

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अनूप नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये अच्छा हुआ, जब से बच्चों को पीटना बंद किया गया है तब से बच्चे सिर पर चढ़ गए है, किसी को डरते ही नहीं है।’ एक ने लिखा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि किसी के साथ भी अब ऐसा ना हो।’ अनुज नाम के यूजर ने लिखा, ‘लड़के को अपने पापा से ये पूछना चाहिए था कि क्या आपने सभी क्लास को अटैंड किया है?’

एक ने लिखा, ‘ये तो हुक्का बार में माता-पिता का प्यार है?’ सौरभ राज ने कहा, ‘ट्यूशन के पैसे से हुक्का पी रहा होगा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसे कैसे मां बाप हैं जो अपने बच्चे को इस तरह भीड़ में पीट रहे हैं।’ @Deshbhaktmani यूजर ने लिखा, ‘बहुत सही हैं किया मां बाप ने, अपने बच्चों को इंसान बनाना चाहते हैं पर ये ना लायक खलनायक बनना चाहते हैं।