भारत में बुजुर्ग माता-पिता की आखिरी विदाई धूमधाम से दिए जाने का रिवाज है। सोशल मीडिया पर अमेरिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेटों ने अपने पिता की ऐसी अंतिम विदाई दी कि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। अमेरिका में डैरेल थॉमस नाम के एक शख्स की 15 जून को निधन हो गया था। इसके बाद उनके बेटों ने उनकी अंतिम विदाई में कुछ ऐसा किया जिससे आस-पास लोगों दंग रह गए। वायरल वीडियो के अनुसार, डैरेल थॉमस नामक एक शख्स के अंतिम संस्कार के समय बेटों डैरेल और जॉन्टे ने एक हेलिकॉप्टर का इंतजॉाम किया और गुलाब की पंखुड़ियों के साथ 4.27 से अधिक रूपये लूटा दिया।

टिंकू जिया…आइटम सॉन्ग पर बच्चे ने कत्थई कुर्ते में किया जबरदस्त डांस, स्टेप से अच्छे-अच्छों को छोड़ा पीछे, देखें Viral Video

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग आसमान से गिर रहे नोटों को लूट रहे हैं। यह नजारा देखकर आस-पास के सभी लोग चौंक गए। लोगों ने कहा कि यह सच्चे दिलवाले इंसान की विदाई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को बताया गया था कि गुलाब की पंखुड़िया लुटाई जाएंगी। हालांकि पैसे लुटाए जाने की जानकारी नहीं दी गई थी। डेट्रॉइट पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में कोई जांच नहीं कर रहे हैं लेकिन FAA (Federal Aviation Administration) हेलिकॉप्टर उड़ान और पैसे गिराने की घटना की जांच में लगे हैं।

बेटों ने बताया कि उन्होंने ऐसा अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए किया। वे अपने पिता से बेहद प्यार करते हैं और यह उनके इजहार का तरीका था। उनके पिता लोगों की मदद करते थे। वे आज के जमाने की लोगों की तरह नहीं थे। वे एक सफल सफल बिजनेसमैन और नेशनल हॉट रॉड एसोसिएशन के लाइसेंसशुदा रेसिंग ड्राइवर थे। हालांकि लोगों उन्हें एक बड़े दानी के रूप में जानते थे। वहीं वायरल वीडियो को कमेंट में लोगों ने बेटों को धन्यवाद किया है। वे कह रहे हैं कि बेटे धन्य हैं जिन्होंने अपने पिता का सपना इस अंजाद में पूरा किया। खैर, इस खबर पर आपकी क्या राय है।

‘ये मराठी भाषा का भविष्य है…’, अंग्रेजी बोलने वाली मां को छोटी बच्ची ने दिया ऐसा जवाब, Viral Video देख गर्व से फूला लोगों का सीना