भारत ने रविवार पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में 5 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस जीत को लेकर भारतीय फैंस फूले नहीं समा रहे। सोशल मीडिया पर इस जीत की खुशियां शेयर करने लगे, किसी ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए अपनी बात लिखी तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि भारत की जीत पर गर्व महसूस हो रहा। इस बीच सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली आरजे सायमा ने भी एक ट्वीट किया। जिस पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए।
आरजे सायमा ने किया ऐसा ट्वीट
भारत की जीत पर आरजे सायमा ने खुशी जताते हुए लिखा कि, ‘वाह, हम जीत गए। क्या मैच था, एकदम रोमांचक।’ सायमा के इसी ट्वीट पर कुछ लोग ट्रोल करने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सायमा का समर्थन करने वाले कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी सायमा के समर्थन में एक ट्वीट करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया।
लोगों ने यूं किया ट्रोल
ऋषि बागरे नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि नहीं मैम, यह भारत है, जो मैच जीत चुका है। अवनीश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – लेकिन आज तो भारत ने मैच जीता है। आप किसके लिए जश्न मना रही हैं? जागृति नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं कि वैसे तो आप हार ही गईं, थोड़ा तो परेशानी हुई होगी। चिंतन नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया – जरा सही कर लीजिए, भारत ने मैच जीता है।
स्वरा भास्कर ने दिया ऐसा जवाब
ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा कि कितने तंग दिल और ओछे होंगे वे लोग जो हमारे देश, हमारी टीम की जीत की ख़ुशी मनाने की जगह, अपने देशवासियों को गाली देने और नफ़रत भड़काने में लग जाते हैं। बिग हग टू यू आरजे सायमा। स्वरा भास्कर के अलावा भी बहुत सारे लोगों ने आरजे सायमा के समर्थन में ट्वीट किया है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
इस तरह के किए गए ट्वीट पर अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। श्याम मीरा सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि माफी सायमा, इन लोगों की बुद्धि में इतना गोबर भर गया है कि अपने देश की जीत पर भी एक मुस्लिम महिला को ट्रोल करना ही इनके दिमाग में आ रहा है।
पुनीत शर्मा नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘जब सायमा ने अपने देश भारत की जीत खुशी मनाते हुये देशवासियों से कहा कि हम मैच जीत गये। तो इस पर किसी गैर-भारतीय को बुरा लग और उसने कहा कि मैच इंडिया जीता है, हम लोग नहीं। कितने दुःख की बात है कि ये पाकिस्तानी लोग हमें जीत पर खुश भी नहीं देख सकते।’ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा लिखा गया कि आप हमें और इनके बीच में इसी तरह का फर्क बने रहने देना चाहिए। ऐसे तमाम लोगों को शर्म आनी चाहिए।