रुपया शुक्रवार (23 अगस्त, 2019) को नौ महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया। कांग्रेसी नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर तंज कसा और एक पीएम का एक पुराना भाषण सोशल मीडिया पर शेयर किया। मोदी उसमें कहते दिख रहे थे, “क्या कारण है, आखिर रुपया इतनी तेजी से गिर रहा है? आपको (कांग्रेस) जवाब देना पड़ेगा…।” टि्वटर पर इसी को लेकर यूजर्स आपस में लड़ने लगे और एक-दूसरे को ट्रोल करने लगे।

कांग्रेसी नेता ने ट्वीट के साथ लिखा था, “आज रुपया गिर के 72.03 प्रति डालर हो गया। आज मोदी जी बहुत ग़ुस्से में है। इन्हें जबाब चाहिए।” देखें, इस भाषण में पीएम ने आखिर क्या कहा था-

कांग्रेसी नेता और समर्थकों को जवाब देते हुए हुआ तो हुआ (@Abcdef11417795) नाम के हैंडल से कहा गया, “2014 में आपकी सरकार 69 के आगे-पीछे देकर गई थी और आज पूरी दुनिया में इस मंदी में भी पांच साल बाद रुपया दो से तीन रुपए ही आगे-पीछे है। आपको तो अटल जी 2004 में रुपए 47 पर देकर गए थे और आपने 10 सालों में इसमें 22 रुपए और बढ़ाकर देश को डुबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी।”

वहीं, पलटवार में डॉ.विनोद दीक्षित (@dixitvinod167) बोले- जैसे-जैसे रुपए की कीमत गिरती है, वैसे-वैसे प्रधानमंत्री की गरिमा गिरती है। यहां तो रोज रुपए की कीमत गिर रही है। रोज प्रधानमंत्री की गरिमा गिर रही है, मोदी जी बहुत गुस्से में हैं…बहुत नाराज हो गए हैं। देखिए, कुछ ऐसी ही और प्रतिक्रियाएं:

[bc_video video_id=”6074717493001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]