प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार (9 फरवरी) को अरुणाचल प्रदेश में 4000 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली कई योजनाओं का शुभारंभ और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि उनकी सरकार संवेदनशील सीमावर्ती राज्यों में संपर्क सुधार के लिए कई काम कर रही है। आईजी पार्क में आयोजित एक सामरोह में मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अरुणाचल प्रदेश में राजमार्ग, रेलवे, हवाई मार्ग और बिजली की स्थिति बेहतर करने को महत्व दे रही है जबकि पिछली सरकार में इन्हें अनदेखा किया गया। प्रधानमंत्री ने राज्य को देश की ‘‘शान’’ बताते हुए कहा कि यह देश का द्वार है क्योंकि यह सीमा की रक्षा करता है। राज्य का किसी भी कीमत पर विकास करना सरकार की जिम्मेदारी है।’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हमारी सरकार विकास की पंचधारा बच्चों की पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।”
हमारी सरकार विकास की पंचधारा:
बच्चों की पढ़ाई,
युवा को कमाई,
बुजुर्गों को दवाई,
किसान को सिंचाई और
जन-जन की सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है: PM
— PMO India (@PMOIndia) February 9, 2019
पीएम मोदी के इस बयान पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका समर्थन किया तो कुछ ने इसे जुमलेबाजी बताया। एक यूजर ने कहा, “बिलकुल ये बात सत्य है। आपकी सरकार कार्य कर रही हैं। पढ़े लिखे युवा , पकोड़े तलेंगे। पढ़े लिखे युवा , ऑटो चलाएंगे। किसान को रोज के 17 रुपए मिलेंगे। किसान 17 रू की चाय पियेगा। राम जी टेंट में रहेंगे। मोदी सरकार में कोई भी बेरोजगार नहीं। अब
स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, डॉक्टर की कोई जरूरत नहीं है।”
बिलकुल ये बात सत्य है
आपकी सरकार कार्य कर रही हैं
पढ़े लिखे युवा , पकोड़े तलेंगे
पढ़े लिखे युवा , ऑटो चलाएंगे
किसान को रोज के 17 रुपए मिलेंगे
किसान 17 रू की चाय पियेगा
राम जी टेंट में रहेंगे
मोदी सरकार में कोई भी नहीं बेरोजगार
अब ना जरूरत
स्कूल, कॉलेज
हस्पताल, डॉक्टर की— हरियाणवी (@anita_SinghHR8) February 9, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा, “सरकारी स्कूल की हालत है खस्ता, बस मिड डे मील है नही है बस्ता,
युवा को नहीं है नौकरी, कभी आटो कभी पकौङे की चाकरी। बुजर्ग काट रहे अस्पतालो के चक्कर, किसान 10 रू मे आलू प्याज बेच रहा बोरा भरकर,
जन जन से बस मन की बात करवाओ, काम लायक तो रखा नही किसी को, जुमलो से ही मन बहलाओ।”
सरकारी स्कूल की हालत है खस्ता, बस मिड डे मील है नही है बस्ता,
युवा को नहीं है नौकरी, कभी आटो कभी पकौङे की चाकरी
बुजर्ग काट रहे अस्पतालो के चक्कर, किसान 10 रू मे आलू प्याज बेच रहा बोरा भरकर,
जन जन से बस मन की बात करवाओ, काम लायक तो रखा नही किसी को, जुमलो से ही मन बहलाओ#MannKiBaat— रावत जी (@rawatprashantt) February 9, 2019
एक यूजर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लिखा, “नि:संदेह, मोदी जी ईमानदारी से काम कर रहे हैं।”
निसंदेह मोदीजी ईमानदारी से काम कर रहे है
— Karan Singh Shekhawat (@KaranShekhawa1) February 9, 2019
पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश देश की आस्था का प्रतीक है क्योंकि यह हमें शक्ति प्रदान करता है। लोग एक-दूसरे को ‘जय हिंद’ बोलकर संबोधित करते है और मैं उनकी देशभक्ति को सलाम करता हूं। अरुणाचल प्रदेश और पूरे पूर्वोत्तर का विकास होने पर ही भारत का विकास होगा। मैं पिछले 55 महीनों में कई बार अरुणाचल प्रदेश आया हूं और आज 4000 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में 13,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। साथ ही उन्होंने पूर्व सरकारों पर पूर्वोत्तर को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगाया। (एजेंसी इनपुट के साथ)

