26 दिसंबर को साल का अंतिम सूर्यग्रहण लगा। आम लोगों के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस सूर्य ग्रहण को देखा। पीएम ने ग्रहण देखते हुए सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं। इन तस्वीरों पर जहां ढेरों मीम्स बन गए वहीं कुछ लोग पीएम के चश्मे पर सवाल उठा रहे हैं। चश्मे की कीमत को लेकर पीएम मोदी को सोशल मीडिया में ट्रोल भी किया जा रहा है। तमाम लोगों के साथ नरेंद्र मोदी के राजनीतिक विरोधी भी उनपर निशाना साध रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ये तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा- अन्य भारतीयों के तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्साहित था। लेकिन निराशाजनक तौर पर मैं बादलों की वजह से सूरज को नहीं देख सका। हालांकि मैंने कोझिकोड और अन्य जगहों की लाइव स्ट्रीम की मदद से सूर्य ग्रहण को देखा। विशेषज्ञों से चर्चा के दौरान इस विषय को लेकर मैंने अपना ज्ञान भी बढ़ाया है।
Like many Indians, I was enthusiastic about #solareclipse2019.
Unfortunately, I could not see the Sun due to cloud cover but I did catch glimpses of the eclipse in Kozhikode and other parts on live stream. Also enriched my knowledge on the subject by interacting with experts. pic.twitter.com/EI1dcIWRIz
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2019
पीएम द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों में से एक में वह चश्मा लगा कर आसमान में सूर्य ग्रहण देखत नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनके चश्मे के दाम और उसके ब्रांड के सबूत देते हुए ट्रोल करने लगे। तमाम ट्विटर यूजर्स ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने जिस चश्मे को पहना है उसकी कीमत करीब डेढ़ लाख है और पीएम मोदी द्वारा पहना गया चश्मा विदेशी कंपनी Maybach eyewear का है। ये जर्मनी की कंपनी है। बता दें कि मेबैक आईवियर का नाम दुनिया के सबसे मंहगे आईवियर कंपनियों में शुमार है।
चश्मे का ‘पोस्टमार्टम’ करते हुए यूजर्स लिखने लगे कि ऐसा फकीर कहां दिखेगा जो 1.5 लाख के चश्मे लगाता है। कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा कि देश की अर्थव्यवस्था गर्क में जा रही है औऱ हमारा प्रधानमंत्री 10 लाख का सूट और 1.5 लाख के चश्में पहन रहा है। कांग्रेस की मीडिया प्रभारी राधिका खेरा ने लिखा- फकीर की फकीरी The “Artist” III – ₹1,55,000, कलेक्शन का नाम ग्राहक के हिसाब से उपयुक्त है!
फकीर की फकीरी
The “Artist” III – ₹1,55,000
Collection का नाम ग्राहक के हिसाब से उपयुक्त है! pic.twitter.com/XcaayPZvGg
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) December 26, 2019
देखिए किस तरह से चश्मे को लेकर प्रधानमंत्री को ट्रोल किया जा रहा है:
1.5 लाख का चश्मा पहनकर ग्रहण देखता एक फ़कीर |
मित्रों गरीबी मेने बहुत पास से देखी है pic.twitter.com/Xaz9BMyZdW
— Mohammad Shahid (شاہد) (@mdshahid_iyc) December 26, 2019
हाथों मे 12 लाख की रोलेक्स, आँखों पर 1.5 लाख का maybach का चश्मा और जेब मे छह लाख का duploc का गोल्डन पेन और खाने मे 80000 रु किलो वाली गुछी मुशरूम मोदी जी इतनी फकीरी कहाँ से लाते है #PmBrandedFakeerHai
— Dr. Kailash Saran (@Kailashsaran73) December 26, 2019
Aap chronology samajhiye-
Pehle fakeer 10 lakh ka suit jhole me bharega
Phir 1.5 lakh ka chashma
Aur uske baad jhola utha k chal dega.
करीब दो लाख का चश्मा पहनकर सूर्य ग्रहण देखते हुए #BrandedFakeer #Modiji #Tsunami #solareclipse2019#RangaBilla#NewYear2020
https://t.co/du69r0HmQ8 pic.twitter.com/X5fziQKRik— dhvani bhanushali (@dhvani_voice) December 26, 2019
फकीर आदमी 1.5 लाख का चश्मा भी लगा लेते हैं । pic.twitter.com/PfCoTTe6HF
— Arpit Upadhyay (@ARPITCONGRESS) December 26, 2019
10 लाख के सूट के बाद पेशे खिदमत है 1.5 लाख का जर्मन चश्मा।
कौन कहता है भारत मे गरीबी है?? इकॉनमी मंदी के दौर में है??Coolest PM in #solareclipse2019 pic.twitter.com/EN8IbvqLnu
— mangleshwar singh (@Mangleshwar_S) December 26, 2019
देश गिरती हुई अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है और हमारे प्रधानमंत्री 1.5 लाख का चश्मा पहनकर सूर्य ग्रहण देख रहे हैं ।
शर्म करो मोदी जी !#solareclipse2019 pic.twitter.com/S1jJfKfOhP— Deepak Khatri (@Deepakkhatri812) December 26, 2019
1.5 लाख का चश्मा पहनकर ग्रहण देखता एक फ़कीर |
मित्रों गरीबी मेने बहुत पास से देखी है#JhootJhootJhoot pic.twitter.com/j8xUcIoYVW— Alladin khan (INC) (@AlladinINC) December 26, 2019
1.5 लाख का चश्मा लगाओ और खुद को फ़क़ीर भी कहो #FakeerKaChashma pic.twitter.com/1mGmC8NpIm
— Muhammad Raja (@mrajachauhan087) December 26, 2019
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कई चुनावी भाषणों में खुद को फकीर बता चुके हैं। पीएम ने अपनी एक स्पीच में यह भी कहा था कि, हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे।