मशहूर शायर राहत इंदौरी ने मंगलवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन पर उनके फैंस सदमे में हैं। अपने पसंदीदा शायर को याद कर फैंस सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया में लोग उनकी शायरियां लिख रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया में एक बेहद पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहत इंदौरी दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घुटनों के ऑपरेशन पर मजाक उड़ाते हुए शायरी कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स दिवंगत शायर को ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल जो वीडियो वायरल किया जा रहा है उसमें राहत इंदौरी ये अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लिए बिना ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि मेरे शेर करोड़ों के होते हैं..मैं इनमें दो-दो कौड़ी के लोगों का नाम लेकर अपने शेर की कीमत नहीं गिराना चाहता। इसके आगे वह कह रहे हैं कि जिस के कंधों पर 100 करोड़ लोगों का जिम्मा है उससे खुद अपना वजन नहीं संभल रहा है। इसके बाद वह एक शेर पढ़ते दिख रहे हैं। ये शेर इस प्रकार है- आईना गर्क-गर्क कैसा है..रंग चेहरे का जर्द कैसा है..काम घुटनों से जब लिया ही नहीं, फिर ये घुटनों में दर्द कैसा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि अपने पूर्व प्रधानमंत्री के लिए राहत इंदौरी इस तरह से बातें बोल रहे हैं। वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि अपनी शायरियों में हिंदुस्तान की बात करने वाले इस तरह से पीएम का मजाक उड़ाते हैं क्या। राहत इंदौरी के लि लिए कुछ लोग इतनी अपमानजनक बातें लिख रहे हैं कि उसे यहां दिखाया भी नहीं जा सकता।
राहत इंदौरी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के लिए कहा था –
निकाह किया ही नहीं
तो फिर यह मर्द कैसा
घुटनों से काम लिया ही नहीं
तो फिर दर्द कैसा?उस राहत इंदौरी को इतना कहना चाहूंगा
मस्जिदें कबूल थीं, बस मंदिर खटक गए
भूमिपूजन से हुए आहत, राहत सटक गए@KumariDiya pic.twitter.com/q74BKV4QAJ— रामदेव सिंह (@pAPF70RxTrV3Mf5) August 12, 2020
वो कितना गिरा हुआ आदमी होगा जो अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेयी जी की बीमारी का मज़ाक उड़ाता था। अकबर के जमाने में तुलसीदास जी ने मस्ज़िद में बैठे कर रामचरित मानस लिखी थी। झूठ और जेहादी मानसिकता से कोई शायर बन सकता है मगर इन्सान नहीं। #राहत #राहत_इंदौरी #RahatIndori pic.twitter.com/Z7QKMVEoXa
— भारतवाणी (@bharatwaani) August 12, 2020
स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को दो कौड़ी का बताकर उनके घुटनों के मजाक उड़ाने वाला वही राहत इंदौरी!!! https://t.co/WW5tw2G8Xq
— PAWAN KUMAR SONI (HINDU) (@MahendarPawan) August 12, 2020
बता दें कि सोशल मीडिया में इस तरह की बातें भी हो रही हैं कि शिखर धवन की अंगुली की चोट तक पर ट्वीट करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहत इंदौरी के निधन पर श्रद्धांजलि के दो शब्द भी ट्वीट नहीं किए।
राहत इंदौरी के अटलज बिहारी पर इस शायरी का वीडियो कर लोग ये भी लिख रहे हैं कि शायद इसी कारण पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी।
ये सोच थी #राहत_इंदौरी की अटल बिहारी वाजपेयी जी के लिए । और ये जेहादी सपोर्टर श्रद्धांजलि ढूँढ रहा है ।
निकाह किया नहीं,
तो फिर यह मर्द कैसा ?
घुटनों से काम लिया ही नहीं,
तो फिर दर्द कैसा?— #VedicSanatani (@vipanku21691295) August 12, 2020