कांग्रेस ने भाजपा की वेबसाइट हैक होने पर बुधवार (6 मार्च) को कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि क्या उसे किसी मदद की जरूरत है? दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा के बीच मिलीभगत है। भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट हैक होने पर एक संदेश में कहा गया है, ‘हम जल्द वापस आएंगे’। इस पर कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अगर आपको किसी मदद की जरूरत है तो हमें मदद करके खुशी होगी।’’ कांग्रेस के इस ट्वीट को लेकर आप ने कहा कि दोनों एक दूसरे की मदद कर रहे हैं और जनता आगामी चुनाव में इस ‘अनैतिक गठबंधन’ को सबक सिखाएगी।

आप और कांग्रेस द्वारा भाजपा पर तंज किए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “शेर मारने निकले थे, मरती नहीं बिल्ली, खांसी ठीक होती नहीं, ठीक करेंगे दिल्ली।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर वाकई देश का माहौल एंटी बीजेपी/कांग्रेस है तो केजरीवाल जी कांग्रेस से गठबंधन को बेताब क्यों हैं?”

इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, “या तो हमसे मिल जाओ, नहीं तो हम कहेंगे तुम उनसे मिले हुए हो. क्योंकि हमारा तो नारा ही है- सब मिले हुए हैं जी!”

दरअसल, भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट बीजेपी डॉट ओआरजी (www.bjp.org) को मंगलवार को उस समय ऑफलाइन कर दिया जब हैकरों ने उस पर कई संदेश छोड़ दिए। अब तक किसी समूह ने इस साइबर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वेबसाइट का होमपेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें कई तरह के संदेश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के ‘मीम’ भी शामिल हैं। पार्टी की बेबसाइट तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया गया है। होम स्क्रीन पर एडमिन की ओर से संदेश है, ‘‘हम जल्द लौटेंगे। असुविधा के लिए खेद है, लेकिन हम अभी (इसे) दुरुस्त करने का कार्य कर रहे हैं। हम जल्द ऑनलाइन लौटेंगे।’’ (एजेंसी इनपुट के साथ)